SDRF उतरी आम जन मानस को प्राकृतिक आपदा से निपटने का प्रशिक्षण देने,टिहरी में स्कूली बच्चों को दिया प्रशिक्षण – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

SDRF उतरी आम जन मानस को प्राकृतिक आपदा से निपटने का प्रशिक्षण देने,टिहरी में स्कूली बच्चों को दिया प्रशिक्षण

देहरादून/टिहरी गढ़वाल

 

पुलिस महानिरीक्षक, SDRF रिद्धिम अग्रवाल के दिशा निर्देशन व मणिकांत मिश्रा, सेनानायक के नेतृत्व में वृहद आपदा जन जागरूकता अभियान का आगाज़ हो गया।

शीत कालीन सत्र के दौरान एसडीआरएफ की राज्यभर में व्यवस्थापित सभी टीमो द्वारा रेस्क्यू के साथ साथ जनजागरूकता कार्यक्रम पर भी जोर देने का कार्य शुरू किया जा रहा है ।

प्राकृतिक आपदाओं को रोकना सम्भव नही है, किंतु आपदा से होने वाली क्षति का न्यूनीकरण हो सकता है। जिसमें आम जनमानस विशेष तौर पर सहायक हो सकती है। वृहद जन जागृति का लक्ष्य बना कर हम भविष्य के लिए प्रदेश के कोने कोने तक ऐसे लोगों का समूह तैयार कर सकते है जो आपदा के हर स्वरूप को पहचान सके एवं राहत व बचाव कार्यों के दौरान प्रथम प्रतिवेदक की भूमिका का निर्वहन कर आपदा से होने वाली क्षति को कम कर सकें। इसी लक्ष्य के साथ एसडीआरएफ शीतकाल में अधिक से अधिक लोगों को आपदा के प्रति जागरूक करेगी।

इसी क्रम में आज SDRF की टीमों द्वारा गढ़वाल मण्डल में जनपद टिहरी गढ़वाल में संस्कार सृजन स्कूल व कुमाऊं मंडल में जनपद उधमसिंहनगर , गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, रुद्रपुर के स्कूली बच्चों,शिक्षकों व अन्य स्टाफ को आपदा, आपदा के प्रकार, आपदा प्रबंधन,आपदा राहत एवं बचाव, प्राथमिक उपचार एवं आपदा के समय कैसे स्वयं और दूसरों को बचाया जा सकता है इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही आपदा के दौरान रिवर क्रॉसिंग किस प्रकार सुरक्षित तौर पर किया जा सकता है इसका डेमोंस्ट्रेशन भी दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.