PCC के उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम हरीश रावत का 22 से 25 नवंबर का भारत जोड़ो यात्रा हरिद्वार चैप्टर प्रोग्राम जारी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

PCC के उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम हरीश रावत का 22 से 25 नवंबर का भारत जोड़ो यात्रा हरिद्वार चैप्टर प्रोग्राम जारी

देहरादून

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एंव पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मीडिया सलाहकार सुरेन्द्र कुमार ने आज कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का 22 नवम्बर से 25 नवम्बर 2022 तक का हरिद्वार चैप्टर का भारत जोड़ों यात्रा का भ्रमण कार्यक्रम जारी किया। इसी के साथ उन्होने कांग्रेस की एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए एक पोस्टर भी जारी किया जिसमें कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं के फोटो भी थे जिसमें प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, एलओपी यशपाल आर्य, काजी निजामुदीन, प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल सहित विधायकों, यात्रा कार्यक्रम संयोजकों, विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व करने वाले वाले स्थानीय नेताओं के नाम व भारत जोड़ों के 9 प्रमुख मुदद्ों को भी दर्शाया गया है। उन्होने कहा कि श्री रावत दिनांक 22 नवम्बर 2022 दिन मंगलवार को प्रातः 10 बजे रुड़की से उदलहेड़ी गावं के जिए प्रस्थान करेंगे जहां चौधरी चरण सिंह जी की मूर्ति पर मार्ल्यापण कर भारत जोड़ों का शुभारम्भ व जनसभा करेगे तत्पश्चात् यात्रा उदलहेड़ी से प्रारम्भ होकर लहबोली, मन्नखेड़ी, दहियाकी से होकर नसीरपुर समापन्न होगी। 23 नवम्बर 2022 दिन बुधवार को यात्रा 11 प्रात नसीरपुर प्रारम्भ होकर हरचंदपुर, निजामपुर, हरजोलीजट, सिकन्दरपुर, मुण्डलाना, बुक्कनपुर, गाधारौंणा से लण्ड़ौरा में समापन्न होगा। 24 नवम्बर 2022 दिन गुरुवार को यात्रा 11 बजे लण्ढ़ौरासे प्रारम्भ होकर जौरासी, रणसूरा, बुढ़ाहेड़ी, सहदेवपुर, आदमपुर से होकर रोहाल्की में समापन्न होगा। 25 नवम्बर 2022 दिन शुक्रवार को यात्रा 11 बजे अलीपुर से प्रारम्भ होकर अलावलपुर, सुभाषगढ़ में सुभाष चन्द बोस जी की मूर्ति में मार्ल्यापण कर दीनारपुर, एकड़कला, बहादुरपुरजट, झाबरी, अम्बूवाला बाजार, घिस्सूपुरा से धनपुरा में जनसभा के साथ समापन्न होगा। उन्होने कहा कि श्री रावत जी द्वारा भारत जोड़ों यात्रा के लिए नौ प्रमुख मुददे् भी बनाए है जिनमें भाई चारे व सहिष्णुता आधारित भारत का निर्माण, राष्ट्र भक्ति व राष्ट्रीय उत्थान की भावना का प्रचार-प्रसार, संसदीय लोकतंत्र और लोकतांत्रित संस्थाओं की रक्षा, बेरोजगा और बढ़ती मंहगाई के खिलाफ जनजागृति, महिलाओं के विरुद्ध अत्याचारों में लगातार वृद्धि व कानून व्यवस्था की स्थिति में भारी गिरावट, हरिद्वार में पंचायती लोकतंत्र के आपहरण के विरुद्ध जनजागरण, किसानों की मांग के अनुरुप गन्ने का खरीद मूल्य घोषित करवाना, हरिद्वार जनपद की ध्वस्त पड़ी हुई सड़कों का सुधारीकरण, कांग्रेस व लोकतांत्रिक विपक्ष के कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न के खिलाफ हुंकार है। यात्रा में भाग लेने के लिए उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष श्री करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्या जी, पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह जी, गणेश गोदियाल जी, उप नेता श्री भुवन कापड़ी जी, एआईसीसी सचिव काजी निजामुद्दीन जी, पूर्व सचिव प्रकाश जोशी, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा जी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल जी, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी जी, मंत्री प्रसाद नैथानी जी, नवप्रभात जी, हीरा सिंह बिष्ट जी, तिलकराज बेहड़ जी, हरक सिंह रावत जी, शूरवीर सिंह सजवाण जी, श्री दिनेश अग्रवाल जी, मेयर श्रीमती अनीता शर्मा जी, बह्मस्वरूप ब्रह्मचारी जी, राजपाल खरोला जी, श्रीमती संतोष चौहान जी, बलवंत सिंह चौहान जी एवं श्रीमती सरोजिनी कैंतूरा जी को भी सादर आमंत्रित किया जा रहा है। भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी के साथ स्थाई रूप से 51 यात्री लगातार भाग लेंगे। उन्होने यात्रा में शामिल होने वाले स्थानीय 51 यात्रीयों की सूची जिसमें भारत जोड़ो हरिद्वार जिन्दाबाद यात्रा के स्थाई यात्रियों की सूची श्री सुधीर सांडिल्य, श्री विरेन्द्र रावत, श्री सुशाल राठी, श्री राजवीर चौहान, श्री राव अफाक, श्री दिनेश वालिया, श्री अमन कुमार, श्री अनुज चौधरी, श्री राहुल चौधरी, श्री सुन्दर सिंह मनवाल, श्री रवि प्रकाश, श्री अमित शर्मा, श्री शादाब अली, श्री सोनू चौहान, श्री सुमित चौधरी, श्री वरूण त्यागी, श्री विकास राजपूत, श्री सचिन डेरियो, श्री नरेश कश्यप, श्री सानिज खान, श्री मगनपाल सैनी, डॉ के पी तोमर, श्री विनय कुमार, श्री कमलकान्त, श्री राजू सिंह, श्री रिजवान खान, श्री अरूण चौधरी, श्री उदयवीर चौहान, श्री पंकज सैनी, श्री दिनेश सैनी, श्री अनिल सैनी, श्री महिपाल सैनी, श्री संदीप सैनी, श्री सिकन्दर खेरी, श्री मंगा सैनी, श्री आशीष जेटली, श्री मोहन काला, श्री अमित तलवार, श्री संजीव सैनी, श्री ज्ञानचंद जोशी, श्री रवि प्रकाश, श्री जसविन्दर जस्सी, श्री अरूण सैनी, श्री बब्लू, श्री सोनू, श्री नाग सिंह कश्यप, श्री राजेश रस्तोगी, श्री सहबान, श्री इकरार, श्री मोहन सैनी, श्री अंशुल चौधरी के साथ-साथ 27 वैकल्पिक यात्रीयों की सूची श्री हर्ष, श्री गौरव, श्री कबीर, श्री जुनैद आलम, श्री साजिद, श्री शमीम, श्री तोषिब, श्री अयान, श्री इंतजार, श्री उजज्वल, श्री रवि चौधरी, श्री रणवीर नागर, श्री तबरेज आलम, श्री जगमोहन, श्री चन्द्रप्रकाश मामा, श्री मंसूर प्रधान, श्री सावेज, श्री मोहसीन, श्री शेर अली, श्री प्रशान्त, श्री कुलवन्त, श्री कोकल सैनी, श्री इमरान, श्री फारूख, श्री अमजद अली, श्री इश्तकार गौड़, साहिद अली जारी की। वहीं 22 नवम्बर से 25 नवम्बर तक यात्रा का नेतृत्व करने वाले व संयोजक की सूची भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा 22 नवम्बर 2022 उदलहेड़ी में यात्रा का शुभारम्भ विरेन्द्र जाती, विधायक,यात्रा का नेतृत्व काजी निजामुद्दीन, सचिव, एआईसीसी श्री विरेन्द्र जाती, विधायक यात्रा संयोजक आदित्य राणा, सी0पी0 सिंह, 23 नवम्बर, 2022 यात्रा का नेतृत्व काजी निजामुद्दीन, सचिव, एआईसीसी श्रीमती ममता राकेश, विधायक, चौधरी सतवीर सिंह, सेठपाल परमार, संजय पाल यात्रा संयोजक सुशील राठी, विरेन्द्र सिंह रावत 24 नवम्बर 2022 यात्रा का नेतृत्च लण्ढौरा से बुढ़ाहेड़ी तक फुरकान अहमद, विधायक संजय सैनी, सदस्य, जिला पंचायत यात्रा संयोजक मेलाराम प्रजापति सभा की अध्यक्षता मनोहर लाल शर्मा यात्रा का नेतृत्व सहदेवपुर से रोहाल्की तक रवि बहादुर, विधायक राजवीर चौहान, राजीव चौधरी, यात्रा संयोजक जसवंत सिंह चौहान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नाग सिंह कश्यप 25 नवम्बर 2022 यात्रा का नेतृत्व रोहल्की से सुभाषगढ़ तक रवि बहादुर विधायक, संतोष चौहान यात्रा संयोजक अर्जुन चौहान यात्रा का नेतृत्व सुभाषगढ़ से धनपुरा तक अनुपमा रावत विधायक, सतपाल ब्रहमचारी जी डॉ0 उमादत्त शर्मा यात्रा संयोजक इरशाद अली तीरथपाल रवि रमेश भाई, हारून प्रधान अम्बेडकर चौक धनपुरा में यात्रा का समापन जनसभा होगा। यवस्थापक मण्डल की सूची विरेन्द्र रावत, सुधीर सांडिल्य, सुशील राठी, मनीष कर्णवाल,आदित्य राणा, हंसराज सचदेवा, राजीव चौधरी, सेठपाल परमार, सी0पी0 सिंह, राव अफाक, ;मीडिया सचिन गुप्ता, राजेश रस्तोगी, पंकज सैनी, हाजी राव मुन्ना, यासर अराफात, तीरथपाल रवि, अरूण चौधरी, मोहम्मद कासीम, आदेश कुमार, आशीष सैनी, धमेन्द्र चौहान, तबरेज आलम, अश्वनी पाल जारी की।

वहीं उन्होने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह के सचिवालय कूच पर पूछे जाने पर कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार की विफलताओं आदि पर हर अांदोलन का हम स्वागत समर्थन व शुभकामना देते है। उन्होने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भटट के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ भाजपा की एकजुटता के साथ खड़े होने पर भी कटाक्स करते हुए कहा कि भाजपा को बताना चाहिए कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत द्वारा स्मार्ट सिटी में गड़बड़ वाला व तीरथ सिंह रावत के कमीशन खोरी वाले ब्यान पर भी भाजपा उनके साथ खड़ी है या दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों ने अपने बयान वापस ले लिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.