SDRF ने ऋषिकेश आरटीओ कार्यालय में दिया चालकों,परिचालकों केक्साथ कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण

देहरादून/ऋषिकेश

वाहनों की अनियमित गति या अन्य कई कारणों से अक्सर वाहन दुर्घटनाएं घटित होती ही रहती है जिस कारण जान माल की क्षति होती रहती है। वर्तमान समय तक अनेकों लोग इसी तरह की दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा चुके है।

वाहन दुर्घटनाओं को न्यूनतम किये जाने हेतु SDRF टीम द्वारा सड़क सुरक्षा माह अभियान आरम्भ किया गया है जिससे लोगों को वाहन दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक किया जा सके ताकि जान माल की हानि कम से कम हो।

इसी क्रम में चलाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान में SDRF उत्तराखण्ड टीम द्वारा निरीक्षक कवींद्र सजवाण के नेतृत्व में आर.टी.ओ., ऋषिकेश कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों व वाहन चालक , परिचालकों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के अंतर्गत टीम द्वारा रक्तस्राव रोकने के तरीके, स्पलिंट बांधना, बैंडेज़िंग करना, सीपीआर देना इत्यादि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.