देहरादून/रूड़की
सोलानी पार्क ,गंगनहर रुड़की में एक महिला ने गंगनहर में छलांग लगा दी।एसडीआरएफ ,उत्तराखंड पुलिस की तत्परता से काफी मशकत्त के बाद महिला की जान बचा ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना दोपहर करीब 2:30 बजे की है। जब रंजीता नाम की महिला उम्र 25 पत्नी धारा सिंह निवासी रुड़की ने दिनदहाड़े गंगनहर में छलांग लगा दी।
एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला को तुरंत रेस्क्यू कर मोटर बोट के माध्यम से किनारे तक लाया गया तथा प्राथमिक उपचार के बाद 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया।
त्तराखंड पुलिस की SDRF रेस्क्यू टीम में उप निरीक्षक सचिन रावत, आरक्षी किशोर कुमार, नरेंद्र सिंह, सुमित तोमर ,सुमित नेगी ,पैरामेडिक अमित सैनी व चालक विनोद डब्बास शामिल रहे।