SDRF ने शिवपुरी से ऊपर पहाड़ी पर ट्रेकिंग को गये भटके ट्रैकर को सुरक्षित पहुंचाया – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

SDRF ने शिवपुरी से ऊपर पहाड़ी पर ट्रेकिंग को गये भटके ट्रैकर को सुरक्षित पहुंचाया

देहरादून/टिहरी

ब्यासी पुलिस चौकी टिहरी गढ़वाल द्वारा SDRF टीम को अवगत कराया गया कि शिवपुरी के ऊपर 3 ट्रैकर्स फंसकर रास्ता भटक गए है, जिनके रेस्क्यू के लिए टीम की आवश्यकता है।

सूचना मिलते हीएसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक नीरज चौहान के नेतृत्व में तत्काल रवाना की गई। टीम लीड़र नीरज चौहान ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि होटल से ट्रैकिंग करने हेतु रात्रि को शिव पूरी से ऊपर 3 लोग पहाड़ी पर गए थे, जो कि अनजान रास्ता होने के चलते भटक गए। जिसमे से 2 बमुश्किल रास्ता खोजते हुए नीचे आ गए थे,परन्तु एक ट्रैकर मार्ग से विचलित होकर भटक गया।

 

एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। लगभग 6 घण्टे की सर्चिंग के उपरांत ट्रैकर पर्व गर्ग(23) पुत्र अजय गर्ग निवासी गांधीनगर, मेरठ को ढूंढ़ लिया। ट्रेकर सम्भवतः थकने की वजह से चलने में असमर्थ था। SDRF टीम द्वारा पिग्गी बैग मेथड अपनाकर लम्बे व कठिन मार्ग पर घायल ट्रेकर को पीठ पर उठा घने जंगल से रेस्क्यू कर सकुशल मुख्य मार्ग तक लाया गया। प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत होटल पहुंचा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.