देहरादून/ऊधमसिंहनगर
खनन के कार्य मे संलिप्त पाये जाने पर सुल्तानपुर पट्टी और दोराहा चौकी इंचार्ज सहित 7 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
एसएसपी उधम सिंह नगर बरिंदर जीत सिंह के निर्देशों पर चलाये गए अभियान में रविवार को पुलिस ने लालपुर में खनन के 42 वाहनों को किया। चेक किये जाने पर खनन के वाहनों में ओवर लोड माल पाया गया जबकि रॉयल्टी में कम दर्ज किया गया था।
इस पर एसएसपी सिंह ने तत्काल प्रभाव से दो पुलिस चौकियों पर कार्यवाही की है। जिनमे सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज दीपक कौशिक, सिपाही नवीन कन्याल, दोराहा चौकी के इंचार्ज अशोक कांडपाल, सिपाही शैलेन्द्र व शेखर और दलाल आकीफ सहित स्टोन क्रेसर स्वामी के खिलाफ किच्छा कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।