SDRF ने उत्तरकाशी भागीरथी में बने टापू में फंसे 5 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया

देहरादून/उत्तरकाशी

मातली उत्तरकाशी में भगीरथी में बने टापू में फंसे पांच लोग SDRF ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाले

जिला नियंत्रण कक्ष उत्तरकाशी द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि मातली के पास कुछ लोग नदी में बने टापू पर फंस गए हैं। उक्त सूचना प्राप्त होते ही रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

घटनास्थल पर 5 लोग भागीरथी नदी में डैम का पानी छोड़ने पर बढ़े जलस्तर की वजह से बने टापू पर फंस गए जो वहां पर खच्चर से सामान ढोने का कार्य कर रहे थे।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा हे.का.महिपाल सिंह के नेतृत्व में मोके पर पहुँचकर सभी लोगो को लाइफ जैकेट पहनाकर रोप की सहायता से सुरक्षित किनारे पर लाया गया।

फंसे हुए लोग जो रेस्क्यू किये गए..

1. बुद्धि लाल पुत्र रत्ती लाल

2. अफरोज अंसारी पुत्र मिसिर

3. इस्लाम पुत्र रमजान

4. मुकेश पुत्र अनवत गौड़

5. अखिलेश पुत्र अनीर शाह

वर्तमान में सभी मातली में खच्चर चलाने का काम करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.