दून के सोशल बलूनी स्कूल में 13 से 15 जून को द्वितीय नेशनल मास्टर्स स्पोर्ट्स का आयोजन, 30 से 80 आयु वर्ग के 1000 खिलाड़ी फुटबॉल, आर्चरी, शूटिंग और बैडमिंटन प्रतियोगिता में होंगे शामिल

देहरादून

द्वितीय नेशनल मास्टर्स स्पोर्ट्स 2025 का आयोजन 13 से 15 जून तक सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 30 से 80 प्लस आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए फुटबॉल, आर्चरी, शूटिंग और बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

मास्टर्स स्पोर्ट्स फाउंडेशन सोसाइटी इंडिया के महासचिव मोइन खान ने बताया कि उत्तराखंड पूरे भारतवर्ष में पहला राज्य है जो मास्टर्स की नेशनल प्रतियोगिताओं में सभी खिलाड़ियों को रहने और खाने की सुविधा प्रदान कर रहा है। इस आयोजन में 1000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कर लिया है, जिनमें उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और जे. एंड के आदि राज्यों के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं।

मास्टर्स स्पोर्ट्स फाउंडेशन सोसाइटी इंडिया के संरक्षक संतोष बडोनी ने कहा कि उत्तराखंड में इस प्रकार के आयोजनों से हमारे प्रदेश को एक नई पहचान मिलेगी और पूरे भारतवर्ष में मास्टर्स खेलों के आयोजन में एक अलग ही स्थान प्राप्त होगा।

मास्टर स्पोर्ट्स फाउंडेशन सोसाइटी इंडिया के अध्यक्ष विपिन बलूनी ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य मास्टर्स खिलाड़ियों को मंच देना है, जिससे वे युवा खिलाड़ियों को स्वस्थ और फिट रहने के लिए प्रेरित कर सकें।

इस अवसर पर मास्टर्स स्पोर्ट्स फाउंडेशन सोसाइटी इंडिया के वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित थे, जिनमें राजेंद्र चौधरी, विनोद पांडेय, लक्ष्मण सिंह ठाकुर, के. बी. गुरुंग, एल एम भट्ट, प्रीतेश जोशी, मनीष रणकोटी, भूपेंद्र सिंह रावत, बलवीर असवाल और राजेंद्र पोखरियाल आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.