देहरादून
देश के साथ हीं उत्तराखंड में भी गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पिछले चार दिन से उमस भरी गर्मी पड़ रही है और दिन में बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। सोमवार का दिन भी तेज धूप और उमस की भेंट चढ़ गया।
ऐसे में सुकून भरी खबर यह है कि दो दिन बाद प्री मानसून शुरू होने जा रहे हैं वहीं और मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 20 जून से उत्तराखंड में मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी।
मौसम विशेषज्ञ डाॅ. आरके सिंह ने बताया कि 11 जून दोपहर तक गर्मी रहेगी लेकिन रात से मौसम बदलना शुरू हो जाएगा। 12 से 14 जून तक प्री मानसून की बारिश रहेगी। 20 जून को उत्तराखंड में मानसून की आमद हो जाएगी।
हालांकि प्रदेश की राजधानी देहरादून में भी तेज धूप के साथ साथ अच्छी खासी उमस भी महसूस की गई लेकिन हल्द्वानी में दिन के साथ रात का पारा राजधानी देहरादून से भी ज्यादा आगे निकल चुका है। हल्द्वानी का पारा अधिकतम दो डिग्री बढ़कर 39 और न्यूनतम 28.6 डिग्री जबकि देहरादून का अधिकतम 38.7 और न्यूनतम 25.3 डिग्री सेल्सियस पहुंचा।
इधर पर्वतीय क्षेत्रों में भी दिन के तापमान में उछाल आया है। मुक्तेश्वर का तापमान दो डिग्री बढ़कर 26.2 और न्यूनतम 15.8 डिग्री रहा।
नैनीताल शहर में सोमवार को तेज धूप के कारण से तापमान में उछाल आया है।