देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जेपी पांडे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। सोमवार को मिली जानकारी अनुसार जे पी पांडे किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
रविवार की रात जटवाड़ा पुल के पास सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी। उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और दो बेटी हैं। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ओर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के साथ ही राज्य आंदोलनकारियों ने भी राज्य निर्माण आन्दोलनकारी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जेपी पाण्डेय के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है।