कोरोना संक्रमित होने के बाद उपचार करा दोबारा अपनी ड्यूटी पहुंचे पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उत्साहवर्धन किया – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कोरोना संक्रमित होने के बाद उपचार करा दोबारा अपनी ड्यूटी पहुंचे पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उत्साहवर्धन किया

देहरादून

वर्तमान में सम्पूर्ण विश्व कोरोना वायरस सक्रंमण एवं इसके दुष्प्रभावों का दंश झेल रहा है, कोरोना काल में पूरी कर्तव्यनिष्ठा एवं दृढता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के दौरान जनपद देहरादून में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उपचार कराकर पूरी तरह ठीक होकर दोबारा अपने कर्तव्यों पर लौटे पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में एक गोष्ठी का आयोजन कर उनके स्वास्थय की वर्तमान स्थिती के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी।

इस दौरान सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु बनी एस0ओ0पी0 के अनुसार खुद का बचाव करते हुए अपने कर्तव्यों का निवर्हन करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही कोरोना महामारी से लडकर स्वस्थ होकर वापसी करते हुए दून पुलिस के समस्त कोरोना वारियर्स को कोरोना महामारी के बढते संक्रमण के दौरान लोगो की सहायता हेतु स्वेच्छा से प्लाजमा डोनेट करने हेतु प्रेरित किया गया।

गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा बताया गया कि इस समय दून पुलिस का प्रत्येक कोरोना वारियर्स हर मोर्चे पर जनता की सहायता करने हेतु प्रतिबद्ध है, इसलिये कोरोना को हराकर दृढता से अपनी ड्यूटी पर वापस आने वाले सभी कोरोना वारियर्स को स्वेच्छा से ऐसे लोगो को जिन्हें उपचार हेतु प्लाजमा की आवश्यकता है की सहायतार्थ अपना प्लाजमा डोनेट करना चाहिए।

गोष्ठी में मौजूद 64 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गणों द्वारा प्लाज्मा देने हेतु स्वेच्छा से एंटीबॉडी टेस्ट कराने हेतु हामी भरी।उक्त गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर/देहात/अपराध, नगर क्षेत्र के समस्त क्षेत्राधिकारी, कोविड कन्ट्रोल रूम से निरीक्षक नदीम अतहर तथा निरीक्षक प्रदीप बिष्ट एंव अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.