शनिवार को उत्तराखण्ड में नए संक्रमित 5493 मिले,107 लोगो के मरने की रिपोर्ट

देहरादून

पर्वतीय प्रदेश उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण इन दिनों चरम पर है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी रिपोर्ट में विगत 24 घंटों में 5493 नए कोविड एक्टिव केस आये हैं और 107 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो गई है।

प्रदेश में वर्तमान में 51 हजार 127 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में बताये जा रहे हैं।

अगर जिलेवार नए संक्रमितों की बात की जाए तो शनिवार को बागेश्वर में 146, चमोली में 116 चंपावत में 128 तथा देहरादून में सबसे अधिक 2266 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि नैनीताल में 810, हरिद्वार में 578, पौड़ी गढ़वाल में 330, पिथौरागढ़ में 135, रुद्रप्रयाग में 59, टिहरी गढ़वाल में 153, उधम सिंह नगर में 503, उत्तरकाशी में 106 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं आज 107 लोगों की मौत के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2731 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.