देहरादून
दिनदहाड़े उत्तराखंड की राजधानी के सहस्त्रधारा रोड स्थित सिद्धार्थ लॉ कालेज डांडा खुदानेवाला के निकट डी-फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा को गोली मार दी गई। छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाने के बावजूद उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस को प्रथमदृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का नज़र आ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा वंशिका बंसल पुत्री अशोक बंसल निवासी कृष्णा नगर ज्वालापुर हरिद्वार यहां सिद्धार्थ लॉ कॉलेज में दी फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा दून में कालेज हास्टल में रहती थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गुरुवार शाम अपनी सहेली ममता के साथ कालेज हास्टल के बाहर एक दुकान से सामान खरीद रही थी। तभी सहपाठी सुंदर वाला निवासी आदित्य तोमर निवासी रायपुर सुन्दरवाला अपनी बाइक से वहां आया और छात्रा वंशिका को जबरन खींचकर बाइक पर बैठाने की कोशिश करने लगा।
परन्तु वंशिका ने विरोध किया तो आदित्य ने उसके सीने में तमंचे से गोली मार दी और बाइक व तमंचा छोड़कर फरार हो गया। वंशिका की मौके पर ही मौत हो गई।
रायपुर थाना पुलिस के साथ सीओ अनिल जोशी भी मौके पर पहुके और घटना का जायजा लिया। सीओ अनिल जोशी ने बताया कि कुछ क्लू मिले हैं जल्द अपराधी को अरेस्ट कर लिया जाएगा। वहीं थाना प्रभारी अमरजीत बताते हैं कि वास्तविकता का पता लगाया जा रहा है। वही