देहरादून/हल्द्वानी
एसटीएफ ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में हुई साइबर ठगी के मामले में एसटीएफ ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने 19 लाख रुपए साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया था।
अभियुक्त को एसटीएफ ने कार्यवाही करते हुए साढ़े तीन लाख नकद,कई पासपोर्ट और एटीएम कार्ड के साथ दिल्ली एनसीआर से गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार अभियुक्त पश्चिम बंगाल के निवासी है जिनका नाम सूरज तमांग और विक्रम लिम्बु हैं।
सीओ एसटीएफ पूर्णिमा गर्ग ने जानकारी बताया कि मुखानी थाने में फेसबुक के जरिये 19 लाख की साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया था।
दिल्ली एनसीआर से गिरफ्तार इन ठगों के कनेक्शन नाइजीरियन ठगों से भी है, जिनको यह भारतीय बैंकों के खाते में रकम उपलब्ध करा रहे थे।