शिव सेना ने दिया उत्तराखंड बेरोज़गार संगठन को समर्थन, शिव सेना प्रमुख गौरव कुमार ने एकता विहार अधोईवाला धरना स्थल पर पहुँचे और उत्तराखंड बेरोज़गार संगठन को शिव सेना उत्तराखंड द्वारा अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा कीं।
गौरव में कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार पूर्ण रूप से संवेदन हीन हो चुकी है, प्रदेश के बेरोज़गारों के आंदोलन को कुचलने कि साज़िश रच रही है , जिसके शिव सेना पूर्ण रूप से विरोध करती है।
उत्तराखंड बेरोज़गार संगठन के अध्यक्ष बॉबी पवाँर एंव उपाध्यक्ष पी सी पंत ने शिव सेना के समर्थन पर हर्ष व्यक्त किया एंव कहा कि शिव सेना के साथ आने से बेरोज़गारों के इस आंदोलन को बल मिलेगा।
गौरव कुमार के साथ प्रदेश महासचिव दर्शन डोभाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस मौक़े पर शिवम् गोयल, विकास मल्होत्रा, हर्ष सिंघल, शिव नारायण, विकास सिंह आदि शिवसेनिक उपस्तिथ थे।