देहरादून
वाणी विहार के राधा कृष्ण मंदिर परिसर में क्षेत्र के लोगो की आस्था के चलते सही व परिवार की स्थापना का कार्यक्रम पिछले कई दिनों से अनवरत जारी है। जिसको मन्दिर समिति के प्रयासों से अंजाम दिया जा रहा है।अब मंदिर में भक्तो की भावनाओं के अनुरूप शिव जी
भी मूर्त रूप में शामिल किए जा रहै है।
इसको लेकर आज समिति के बैनर पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया।जिसमे क्षेत्र की महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।शोभा यात्रा में क्षेत्र के पूर्व पार्षद प्रवीण त्यागी ने बताया कि समिति के प्रयासों को पूरी तरह से धरातल पर उतारा गया है।जिसके लिए समिति के अध्यक्ष बधाई के पात्र हैं।भविष्य म इसका ओर विस्तार किया जाएग ओर जहां पर भी जरूरत होगी हम सब एकसाथ खड़े होंगे।किसी प्रकार की संमस्या नही आने दी जाएगी।समिति के अध्यक्ष बृजमोहन ने बताया कि जल्दी ही परिसर का ओर अधिक विस्तार क्षेत्र के लोगो की भावनाएं के अनरूप ही किया जाएगा। अब राधा कृष्ण मंदिर को शिव राधा कृष्ण मन्दिर के नाम से जाना जाएगा। इस अवसर पर सुभागा रुडोला,चन्द्रकला रावल,प्रभा पाल,पवित्रा डबराल,निर्मला नोटियाल के साथ
बृजमोहन चौहान,विद्यादत्त जुयाल,सुशील चंद ,प्यारेलाल, बिशन सिंह सूर्याल,भारत,भट्ट सहित सेकड़ो महिलाओ ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया। वीरवार को शिव मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपरान्त स्थापित कर दिया जाएगा और शिवरात्रि को जलाभिषेक कार्यक्रम के साथ ही इस धार्मिक कार्यक्रम का समापन भंडारे के साथ होगा तब तक मन्दिर में लगातार कीर्तन एवम भजन सुबह शाम
श्रद्धालुजन करते रहेंगे।