देहरादून/उत्तरकाशी
यमुनोत्री नेशनल हाइवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा-पौलगांव (बड़कोट) सुरंग का जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने रविवार को स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया तथा सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एनएचआई डीसीएल के मुताबिक यह सुरंग आगामी 16 अप्रैल को आर-पार होगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 16 अप्रैल को टनल के बहुप्रतीक्षित ब्रेकथ्रू के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य मंत्री का भ्रमण कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। इस सिलसिले में सोमवार को सिलक्यारा से पोलगांव तक टनल का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक एवं एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों के साथ सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की गई। तथा इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने के लिए भव्य कार्यक्रम की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि यह टनल न केवल यातायात को सुगम बनाएगी, बल्कि क्षेत्र के पर्यटन और आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उसके बाद जिलाधिकारी ने स्यालना गांव में अस्थायी हैलीपैड का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर बताया गया कि सुरंग के बन जाने के बाद सफर का लगभग डेढ़ घंटा समय सीधे बच जायेगा।
निरीक्षण के दौरान एसपी सरिता डोबाल,महाप्रबंधक एनएचआईडीसीएल सादाब इमाम, प्रशासक ब्लॉक प्रमुख शैलेंद्र कोहली,जेष्ठ प्रमुख गिरीश भट्ट,मंडल अध्यक्ष भाजपा आलेंद्र सिंह,रामनारायण अवस्थी सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
🏵️🏵️चारधाम परियोजना के अब तक के महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर डाले एक नजर…
सिलक्यारा-पौलगांव सुरंग,
🌼लंबाई लगभग 4.5 किलोमीटर,
🌼लागत 853.79 करोड़ रुपये
🌼स्थान सुरंग यमुनोत्री हाईवे
🌼हादसा सिलक्यारा सुरंग नवंबर 12 नवंबर 2023,
🌼 लगभग 60 मीटर का हिस्सा
ढहा
🌼फंसे मजदूर 41 मजदूर सुरंग के अंदर फंसे,
🌼17 दिनों तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
🌼झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के फंसे मजदूर,
🌼रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF, SDRF, ITBP, पुलिस, फायर सर्विस और अन्य एजेंसियां शामिल,
🌼हॉरिजॉन्टल, वर्टिकल और रैट होल माइनिंग,ऑगर मशीन से ड्रिलिंग,
🌼28 नवंबर 2023 …रैट होल माइनिंग तकनीक की मदद से सभी 41 मजदूर सुरक्षित बाहर,
🌼रैट होल माइनर्स और अन्य बचावकर्मियों की देशभर में सराहना ,
🌼सुरंग निर्माण में सुरक्षा मानकों पर सवाल उठे,
🌼नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने देशभर में निर्माणाधीन 29 सुरंगों की सेफ्टी ऑडिट का लिया फैसला,
🌼सुरंग का निर्माण दो महीने तक रुका,
🌼जनवरी 2024 में केंद्र की अनुमति के बाद काम फिर शुरू,
🌼 16 अप्रैल 2025 को यह सुरंग अपने ब्रेकथ्रू के लिए तैयार ।