उत्तरकाशी के कफलों होमस्टे में युवती की संदिग्ध मौत मामले में पहुंची SIT की टीम,साक्ष्य एकत्रित करने के साथ ही लोगो के बयान भी किए दर्ज – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तरकाशी के कफलों होमस्टे में युवती की संदिग्ध मौत मामले में पहुंची SIT की टीम,साक्ष्य एकत्रित करने के साथ ही लोगो के बयान भी किए दर्ज

देहरादून/उत्तरकाशी

सीओ अनुज कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम द्वारा आज उत्तरकाशी के अस्सी गंगा घाटी स्थित कफलौं में होमस्टे में जाकर घटनास्थल एवं होमस्टे के सभी कमरों का बारिकी से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किये गये।

टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास के सभी पहलुओं का बारिकी से अवलोकन व मौका मुआयना किया गया तथा घटना से सम्बन्धित गवाहों के बयान अंकित किये गये हैं।

गौरतलब है कि उक्त होम स्टे में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती की मौत हुई थी जो होम स्टे में केअर टेकर के रूप में कार्य कर रही थी। इधर होम स्टे प्रकरण में मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अर्पण यदुवंशी द्वारा सीओ के पर्यवेक्षण में 4 सदस्यीय एसआईटी का गठन कर जांच सौंपी गई थी। जांच रिपोर्ट पांच दिन में पूर्ण कर सौंपने के भी आदेश दिए गए हैं। इस आदेश के बाद आज एसआईटी उक्त होम स्टे पहुंची थी। मामले की गभीरता को देखते हुए टीम ने वहां साक्ष्य एकत्रित करने के साथ ही कई संबंधित लोगो के बयान भी दर्ज किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.