सीबीआई जुटी दून के प्रतिष्ठित डीएवी पीजी कॉलेज के 14 छात्रों की तलाश में,करोड़ो के एक घपले में है इनकी तलाश – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

सीबीआई जुटी दून के प्रतिष्ठित डीएवी पीजी कॉलेज के 14 छात्रों की तलाश में,करोड़ो के एक घपले में है इनकी तलाश

देहरादून

सोलर एनर्जी कार्पोरेशन ऑफ इंडिया में कर्मचारी रखने के नाम पर हुए करोड़ों के घपले की जांच की आंच दून तक पहुंच गई है। करोड़ो के घपले के मामले में सीबीआई को डीएवी पीजी कॉलेज के 14 छात्रों की तलाश कर रही है।

सीबीआई को कॉलेज के सोलर एनर्जी कापर्पोरेशन ऑफ इंडिया में कर्मचारी रखने के नाम पर हुए करोड़ों के घपले की जांच मामले में डीएवी पीजी कॉलेज के 14 छात्रों की तलाश है।

सीबीआई ने कॉलेज के प्राचार्य को बाकायदा पत्र भेजकर इन छात्रों के दस्तावेज और उनके बारे में जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की है। सीबीआई के इस पत्र से कॉलेज में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों का कहना है कि जल्द ही सीबीआई इस जांच के लिए दून पहुंच सकती है।

बताते चलें कि दिल्ली सीबीआई ने 2021 में सोलर एनर्जी कार्पोरेशन ऑफ इंडिया में कांट्रेक्ट पर फर्जी तरीके से कर्मचारी रखने के मामले में एफआईआर दर्ज की थी।

जिसमें सामने आया था कि एक निजी कंपनी को 30 से 40 कांट्रेक्ट के कर्मचारी की सप्लाई के बदले एक करोड़ रुपए का भुगतान किया गया था। जबकि ये कर्मचारी केवल कागजों में ही रखे गए थे। असल में कोई कर्मचारी रखा ही नहीं गया था।

सूत्रों के अनुसार सीबीआई को जांच में पता चला कि इनमें से 14 कर्मचारी डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के छात्र थे जिनके दस्तावेज वहां लगाए गए थे। इसके बाद करोड़ों के इस घपले में अब सीबीआई ने इन 14 छात्रों की तलाश में भागदौड़ शुरू कर दी है।

सीबीआई की ओर से कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसके सिंह को पत्र भेजकर इन छात्रों से जुड़े शैक्षिणक व अन्य दस्तावज उपलब्ध कराने की मांग की गई है। साथ ही इनके बारे में पूरी जानकारी भी मांगी गई है जिसमे उनका पूरा ब्यौरा मांगा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.