देहरादून/लोहाघाट
चंपावत जिले के लोहाघाट के पास गलचौड़ा क्षेत्र में सड़क किनारे घात लगाकर बैठे तेंदुए ने स्कूटी और बाइक सवार राहगीरो पर हमला कर घायल कर दिया। हालांकि इस हमले में दोनों मामूली रूप से ही घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार दुपहिया वाहन सवार लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ जंगल की तरफ भाग गया। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेंदुए ने स्कूटी से घर जा रहे विपिन पांडेय और बाइक सवार आईटीबीपी के एक हिमवीर पर देर शाम हमला कर दिया।
तेंदुए के हमले से आईटीबीपी के हिमवीर के पांव में चोट हल्की चोट लगी है। जबकि स्कूटी सवार ने बताया कि छमनियाचौड़ स्टेडियम के पास तेंदुए ने झपट्टा मार दिया। शोर मचाने के बाद तेंदुआ वहां से भागा।
तेंदुए के इस हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और उस मार्ग पर आवाजाही करने से लोग कतरा रहे हैं। इस हमले के बाद से दहशतजदा लोगो ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाकर जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।
क्षेत्र के लोगो का मानना है कि देखा जाए तो ये कोई नई बात नही है क्युकी जंगल से सटे क्षेत्रों में इस तरह की घटनाएं आम हैं।जंगल के बीच से गुजरते रास्तों पर इस तरह की घटनाएं होती ही हैं लेकिन वन विभाग को इन मार्गों पर गश्त अवश्य करनी चाहिए ताकि जंगली जानवरों द्वारा इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा न मिले और लोग बेखौफ होकर इन रास्तों से गुजर सकें।