आर्मी सी0एस0डी का फर्जी टैग लगा 102 पेटी हरियाणा मार्का शराब तस्कर को SOG और हल्द्वानी पुलिस ने जॉइंट आपरेशन में पकड़ा,SSP ने की 5000 इनाम की घोषणा – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

आर्मी सी0एस0डी का फर्जी टैग लगा 102 पेटी हरियाणा मार्का शराब तस्कर को SOG और हल्द्वानी पुलिस ने जॉइंट आपरेशन में पकड़ा,SSP ने की 5000 इनाम की घोषणा

देहरादून/हल्द्वानी

 

हरियाणा मार्का की सैकड़ों पेटी शराब को सी0एस0डी केंटीन का फर्जी टैग लगाकर छोटा हाथी में तस्करी की सूचना पर एसएसपी पंकज भट्ट ने थाना हल्द्वानी पुलिस व SOG की संयुक्त टीम गठित की

ज्वाइंट टीम ने हल्द्वानी क्षेत्र में वाहन चैकिंग के दौरान छोटा हाथी के अन्दर तस्करी हेतु छिपाकर लायी जा रही 102 पेटी बरामद कर 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि वह अवैध शराब को घर मे ही बनाते है तथा अच्छी कीमत मिलने के लालच से उस पर आर्मी CSD का फर्जी टैग लगा देते है और शराब की हल्द्वानी व पहाड़ी क्षेत्रो में अच्छी मांग होने के कारण इसकी सप्लाई करते है जिससे अच्छा मुनाफा मिलता है।

जिले के SSP पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को 5000/- रूपये का नगद पुरूस्कार देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.