देहरादून/यू एस नगर
उधमसिंहनगर जिले में पुलिसकर्मियों के निलंबन का दौर बरकरार है।
इससे पहले वन कर्मियों पर हुए हमले में लापरवाही बरतने वाले और पत्नी से मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी पर गाज गिरी थी और अब एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने उपनिरीक्षक (एसआई) को विवेचना में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बताते चलें कि विवेचना को 5 माह से भी अधिक समय तक लंबित रखना और विवेचनात्मक कार्यवाही के प्रति घोर लापरवाही करने पर उप निरीक्षक मनोज जोशी को निलंबित किया गया है।
क्षेत्राधिकरी काशीपुर को इस संबंध में विस्तृत जांच के आदेश भी दिए गए हैं। एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत की सख्त चेतावनी है कि यदि किसी भी विवेचक द्वारा विवेचना को बिना किसी वजह के लंबित रखा जाता है तो, उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी ।