राज्य आंदोलनकारी मंच ने अपनी मांगों को लेकर किया राजभवन मार्च – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

राज्य आंदोलनकारी मंच ने अपनी मांगों को लेकर किया राजभवन मार्च

देहरादून

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संगठन के बैनर तले सभी राज्य आंदोलनकारी राज्य आंदोलनकारी मंच के आह्वान पर राजपुर रोड़ बहल चौक पर एकत्रित होकर राजभवन मार्च किया।

राज्य आन्दोलनकारियो को पुलिस बल द्बारा हाथी बड़कला पुलिस चौकी के पास बैरियर लगाकर पुलिस बल ने आगे जाने से रोक दिया।बैरियर पर राज्य आंदोलनकारी व पुलिस बल में काफी धक्कामुक्की के बाद राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष ने सभी से अपील की गई कि हमारे साथ बुजुर्ग मातृशक्ति है़ उनकी सुरक्षा को देखते हुए अपने स्थान पर बैठ जाएं तब राज्य आंदोलनकारी वहीं धरना देकर बैठ गये।

इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व पूर्व राज्य मंत्री धीरेन्द्र प्रताप व रविन्द्र जुगरान ने कहा कि राजभवन व शासन/सरकार की लापरवाही के चलते आज सैकड़ो राज्य आन्दोलनकारियो के रोजगार पर संकट खड़ा हो गया।

जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती, वीरेन्द्र पोखरियाल,महेन्द्र रावत व हर्ष प्रकाश काला ने संयुक्त बयान में कहा कि पिछले 21-वर्षो में ये पहला मौका है कि राजभवन में पिछले 2/3 वर्षो से एक्ट की फ़ाइल पर हस्ताक्षर नही हो पाये। इससे राज्य आन्दोलनकारियो में आक्रोश व्याप्त है़।

प्रदीप भण्डारी व बिजेंद्र पोखरियाल एंव वीरेन बजेठा ने कहा कि पिछले कई वर्षो से शहीद परिजनों व तमाम राज्य आन्दोलनकारियो की समस्याओ का संज्ञान नही लिया गया इनमें से कईयों के परिवार पर रोजी रोटी का संकट खड़ा है।

सुलोचना भट्ट व कुसुम लता ने कहा कि यदि यह एक्ट शीघ्र पारित न किया तो हम पुनः लामबंद होंगे और अपने राज्य आन्दोलनकारियो के साथ राज्य हितों को बचाने के लिए संघर्ष करेंगे।

मार्च में जगमोहन सिंह नेगी , धीरेन्द्र प्रताप , रविन्द्र जुगरान ,विरेन्द्र पोखरियाल , हर्षपति काला , महेन्द्र रावत , सुरेन्द्र कुकरेती , डाक्टर्स अहतान , प्रदीप कुकरेती , पूर्ण सिंह लिंगवाल , विक्रम भण्डारी , रुकम पोखरियाल , ललित जोशी , विजेंद्र पोखरियाल , प्रदीप भण्डारी, लोक बहादुर थापा, देवी गोदियाल, पूरण जुयाल , विनोद असवाल, विरेन बजेठा , उक्रांद से प्रमिला रावत, शिव प्रसाद सेमवाल , वीरेन्द्र रावत, जयदीप सकलानी , विजय प्रताप मल्ल , बलबीर नेगी , नरेन्द्र राणा, उर्मिला शर्मा, प्रभा नैथानी, जबर सिंह, सुरेश नेगी, वीरेन्द्र गुंसाई, सुरेश कुमार, क्रांति कुकरेती , कमल गुंसाई , कुलदीप कुमार , अंबुज शर्मा , विरेन्द्र रावत बीरी , मोहन खत्री , थापा , सतेन्द्र भण्डारी , कपिल डोभाल , सुरेश नेगी , गणेश शाह , विकास रावत , लूसून टोंड्रिया , प्रमोद पंत , राकेश नौटियाल , सुमित थपलियाल , धीरेन्द्र पेट्वाल , हरी सिंह , सुरेश कुमार , जगदीश चौहान ,अनुराग भट्ट , राधा तिवारी , अरुणा थपलियाल , सुलोचना भट्ट,सावित्री नेगी , कुसुम ठाकुर ,सरोजनी गुनसोला , कौशल्या जोशी ,वीरेन्द्र गुंसाई , सरोजनी थपलियाल , विमला पंवार ,सतेन्द्र भट्ट आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.