राज्य आंदोलनकारीयो ने कुमाऊँ में स्वास्थ्य सुविधाएँ सुधारने व सुशीला तिवारी अस्पताल को एम्स की तर्ज पर बनवाने की मांग को लेकर धरना दिया

देहरादून/मासी (अल्मोडा)

प्राथमिक स्वा.केद्र मासी मे उतराखंड राज्य आंदोलनकारीयो ने कुमाऊं मंडल में स्वास्थ्य सुविधाओ को जल्दी सुधारने व सुशीला तिवारी अस्पताल को एम्स की तर्ज पर बनवाये जाने की मांग को लेकर प्रात: 11बजे से क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व जनता को लेकर सामूहिक धरना दिया गया।

धरने मे पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेश लाल वर्मा ,कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल मासीवाल ,जिला पंचायत अलमोडा़ की उपाध्यक्षा व उक्राद नेत्री कांता रावत ,मोहन चंद्र गौड़,दीपक फुलोरिया ,व प्रमुख राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक ,गजेन्द्र सिह बिस्ट ,भगवत रावत ,खस्टी फुलोरिया व बीरेन्द्र बजेठा ने भागीदारी की।

वक्ताओं ने कहा कि मासी स्वास्थ्य केंद्र मे मरीजो के लिए सुविधाये है ही नही जो दुर्भागयपुर्ण है।

इस मौके पर जनप्रतिनिधो ने कहा कि अल्ट्रासाउंड सहित सामान्य सुविधाओ के अभाव मे यह अस्पताल सफेद हाथी साबित हो रहा है।

जनप्रतिनिधो ने कहा कि अल्मोड़ा जैसे स्थान पर मासी अस्पताल को आज दरकिनार कर दिया गया है। अगर जल्दी ही इसका उच्चीकरण न किया गया तो जनता के विरिध का सामना करने को शासन को तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस सरकार के भी 5 साल खत्म होने को हैं लेकिन इस अस्पताल को सुधारने के वादे करने वाले पार्टी नेता अब अपने वायदे पूरे करने में नाकामयाब हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.