108 के आँकडे से पहाड़ मैदान के दारोगा बिन शिफारिश शिफ्ट होंगे नई ड्यूटी पर…नीरू गर्ग

देहरादून

स्थानांतरण निति के प्रावधानो के अधीन गढ़वाल रेंज के मैदानी एवं पर्वतीय जनपदों में समयावधि पूर्ण करने एवं जनपदों में उपलब्धता का संतुलन बनाये रखने हेतु गढ़वाल परिक्षेत्र के जनपदों में 108 उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के स्थानांतरण किये गए है।

इस सूची मे 46 सब इंस्पेक्टर्स का तबादला पहाड़ से मैदान में किया गया है जबकि 62 को मैदान से पहाड़ भेजा जा रहा है।

डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने कहा की सब इंस्पेक्टर्स के तबादले नियमो व पुलिस तबादला नीति के अनुरूप ही किये गए है।

हालांकि तबादलों की जद में आये सब इंस्पेक्टर्स 1 मई को इंस्पेक्टर तबादला सूची के अनुरूप ही रिलीव होने जा रहे
हैं। पहली बार ऐसा होना बताया जा रहा है कि बिना सिफारिश के बिना किसी दबाब के नियमानुसार ही ये तबादले होने जा रहे है।

जहां एक तरफ पहाड़ो में वर्षो से जमे सब इंस्पेक्टर्स के लिए मैदानी जिले में आना किसी सपने से कम नही , वहीँ दूसरी ओर मैदानी जिलों में जमे दरोगाओं का पहाड़ो में जाना भी उनके लिए चुनौती पूर्ण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.