सीएम आवास पर चिन्हीकरण एवं 10% क्षेतिज आरक्षण को लेकर पुनः गरजेंगे राज्य आंदोलनकारी….जगमोहन नेगी

देहरादून

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शहीद स्मारक में बैठक आहुत की गई।

बैठक का संचालन पूरण सिंह लिंगवाल एवं अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी द्वारा की गई। राज्य सरकार द्वारा राज्य आंदोलनकारियों के मामले में हिला हवाली को देखते हुए सभी ने अक्रोश व्यक्त किया।

जय प्रकाश उत्तराखंडी एवं धीरेन्द्र प्रताप के साथ वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि सरकार तत्काल लम्बित चिन्हीकरण एवं 10% क्षेतिज आरक्षण (शिथलीकरण) पर कार्यवाही नही करती तो जल्द ही सभी राज्य आंदोलनकारी मुख्यमंत्री आवास पर दस्तक देंगे। प्रदीप कुकरेती एवं देवी गोदियाल के साथ ही युद्धवीर सिंह चौहान ने स्पष्ट कहा कि सर्वप्रथम महाधिवक्ता इस्तीफा देना चाहिए जो एक तरफ सरकार को गुमराह कर रहे है और दूसरे तरफ न्यायालय में आंदोलनकारियों एवं राज्य के हितों पर सही पक्ष नही रख पा रहे है।

अध्यक्षता करते हुए जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि एक शिष्टमंडल जल्द ही पहले सीएम से भेंट करेगा और तत्पश्चात सरकार से स्पष्ट मंशा जानने के बाद आगे प्रदेश स्तर पर रणनीति तैयार कर सड़को पर निकलने को मजबूर होंगे। द्वारिका बिष्ट , पुष्पलता सिलमाना एवम उर्मिला शर्मा ने कहा कि आज पूरे 11 वर्षो से चिन्हीकरण के मामलों को जिला प्रशासन द्वारा लटकाकर रखा गया है और ऐसे ही क्षेतिज आरक्षण के मामले को सरकार गम्भीर पहल नहीं करती।

बैठक के चलते ही जिलाधिकारी द्वारा राज्य आंदोलनकारी मंच को कैम्प कार्यालय बुलाया और चिन्हीकरण के मसले पर शीघ्र अपर जिलाधिकारियों से वार्ता कर जल्द सूची जारी करने की बात कही।

एम एस नेगी एवम डी एस गुसाई ने कहा कि अधिकतर युवा आंदोलनकारी उम्रदराज हो गए है और रोजगार पाने को सड़को पर घूमने को मजबूर हो रहे है जबकि प्रदेश के बाहर से आए लोग पिछले दरवाजे से घुसकर सविदा और उपनल और अन्य जगहों पर नौकरी कर रहे है और यहां के नौजवानों के हक पर डाका डाल रहे है।

आज बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी , पूर्व राज्य मंत्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह , जय प्रकाश उत्तराखंडी , देवी गोदियाल , वेद प्रकाश शर्मा , प्रदीप कुकरेती , बडोनी जी , धन सिंह गुसाई , युद्धवीर सिंह चौहान , मोहन सिंह रावत , सयोजक पूरण सिंह , लिंगवाल, बिसम्भर दत्त बोंठीयाल , रामलाल खंडूड़ी , अजय राणा , एमo एसo नेगी पुष्पलता सिलमाना , शकुन्तला रावत , सुलोचना भट्ट , उमादत जुगरान , प्रभात डंडरियाल , मोहन थापा , गम्भीर मेवाड़ , सुमन भण्डारी , निहाल सिंह बयाडा , उमेश चंद्र रमोला , किशोरी लाल भट्ट , उर्मिला शर्मा , सुलोचना भट्ट , पुष्पलता सिलमान , द्वारिका बिष्ट , भुवनेश्वरी नेगी , राधा तिवारी , आशा नोटियाल , रामेश्वरी रावत , सरोजनी थपलियाल , सरोज रावत , मुन्नी देवी नेगी , पुष्पा देवी , आशा डंगवाल , साबी नेगी , लक्ष्मी बिष्ट , सुलोचना गुसाई , शकुन्तला रावत , कुसुमलता शर्मा , सरोजनी रावत , संजय बलूनी , सतेन्द्र नोगाईं , आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.