देहरादून
राज्य में सीबीआई ने भ्रष्टाचार पर दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रखी। सीबीआई की टीम ने भ्रष्टाचार के आरोप में रुड़की कैन्ट बोर्ड पहुंची थी।
यहां सीबीआई टीम ने महत्वपूर्ण दस्तावेजो की जांच की। इस दौरान सीबीआई ने कैन्ट बोर्ड में हुए सभी कार्यों से जुड़ी पत्रावली अपने कब्जे में ले ली। शुक्रवार को देर शाम तक सीबीआई की कार्रवाई जारी थी।
दूसरी ओर सीबीआई टीम ने लालकुआं में गिरफ्तार चीफ पार्सल सुपरवाइजर को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया ।
देहरादून स्थित सीबीआई के प्रदेश मुख्यालय की एन्टी करप्शन ब्रांच ने गत दिवस लालकुआं में रेलवे के सीपीएस को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। आरोपी पार्सल बुक कराने के नाम पर 7 हजार रूपए रिश्वत की डिमांड कर रहा था। आरोपी के कब्जे से भी टीम को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए थे। आरोपी के बैंक खातों, प्रॉपर्टी की जांच जारी है। आरोपी को
देहरादून स्थित सीबीआई कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वहीं सीबीआई टीम ने आज दूसरे दिन भी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की। इस दौरान सीबीआई की टीम ने रुड़की कैन्ट बोर्ड में छापेमारी की। जहां सीबीआई ने भ्रष्टाचार से जुड़ी कई फाइलें कब्जे में ली जिनकी जांच की जा रही है।