देहरादून
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ एस एस पी देहरादून द्वारा जनपद में स्कूली छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान में एस पी ट्रैफिक के तहत चल रहे सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम के तहत बसंत विहार सीमाद्वार स्थित केन्द्रीय विद्यालय आई.टी.बी.पी. में यातायात पुलिस टीम ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। टीम प्रभारी उ.नि. संजीव त्यागी सीपीयू देहरादून द्वारा बच्चों को बिना डी.एल., बिना हेलमेट, तीन सवारी, वाहन चलाते समय मोबाईल को प्रयोग तथा ओवर स्पीड के कारणों से बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं का कारण समझाया तथा बच्चों से स्कूल बस में चढ़ने उतरने, रोड़ क्रास करने के दौरान विशेष सावधानियां रखे जाने हेतु सचेत किया गया । बच्चों को रोड़ साईन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के साथ ही इन्टरसेफ्टर वाहन पर लगे उपकरणों के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया । सड़क सुरक्षा के 10 सुनहरे नियमोे का पम्पलेट समस्त बच्चों तथा अध्यापकों को वितरित किया।इस अवसर पर उ.नि.अनिरूद्ध यातायात पुलिस देहरादून एचसीपी नरेंद्र कुमार कांस्टेबल सतीश कांस्टेबल जगदीश एचजी पीयूष के अलावा केन्द्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य,समस्त अध्याप न
व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।