सफलता…आंखों में मिर्च झोंककर 3 लाख लेकर फरार सेना का जवान पुलिस ने किया दिल्ली से गिरफ्तार

देहरादून

दून पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शिमला बाईपास स्थित एसबीआई बैंक के सामने मिर्च डालकर तीन लाख की लूट करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार,

अभियुक्त जाट रेजीमेंट का है जवान, अभियुक्त के कब्जे से लूट की धनराशि बरामद कर ली गयी है।

पुलिस न बताया कि अभियुक्त आईपीएल में सट्टा लगाने का है आदि, लूट की धनराशि से खेला आईपीएल सट्टा, अभियुक्त के अकाउंट सीज कर दिया गया है।

5 मई को वादी राधा कृष्ण नैनवाल पुत्र सत्य प्रकाश नैनवाल निवासी हरभज वाला, मेहूवाला, शिमला बायपास रोड, देहरादून द्वारा थाना पटेलनगर में लिखित तहरीर दी कि दिनांक 5 मई 2022 को समय लगभग 4 बजे भारतीय स्टेट बैंक शाखा शिमला बाईपास से मेरे द्वारा चेक के माध्यम से रुपए दस लाख निकाले गये तथा उक्त धनराशि को लेकर मैं और मेरे पिताजी कार में बैठ गए, जैसे ही हम जाने वाले थे कि अचानक एक अज्ञात व्यक्ति, जिसकी उम्र लगभग 26 से 27 वर्ष थी, जिसने लाल रंग की टीशर्ट व नीली जींस पहनी थी, अचानक मेरे पास आया और उसने मेरे व मेरे पिताजी की आंखों में लाल मिर्च पाउडर डालकर नगद पैसों का बैग लेकर भाग गया। हमारे शोर मचाने पर कई लोग उसके पीछे भागे तो उसने कुछ नगद राशि व बैग खाली स्थान पर छोड़ दिया तथा बैग में से नगद ₹300000 लाख लेकर भाग गया । वादी की तहरीर के आधार पर दिनांक 05-05-2022 को थाना पटेलनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 298/22 दर्ज किया गया, घटना के शीघ्र अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित कर रवाना की गई।

पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई में बताया गया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की तलाश हेतु घटनास्थल व उसके आने जाने वाले मार्गो के लगभग 225 सीसीटीवी फुटेज चेक कर अभियुक्त के हुलिये से मुखबिर तंत्र को अवगत कराते हुये आसपास के लोगो से पूछताछ की गयी तथा सभी संभावित स्थानों में दबिश दी गई, पुलिस द्वारा किये गये प्रयासो के फलस्वरुप पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07/05/2022 को मुखबिर की सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में वाछित अभियुक्त सत्येंद्र जाट पुत्र राजकुमार निवासी जोजू खुर्द भिवानी हरियाणा को सिंह गेस्ट हाउस कुतुब विहार, द्वारका, थाना सावला दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई, अभियुक्त के कब्जे से लूट की धनराशि के ₹45000/ – , वादी की बैंक चेक बुक, घटना में प्रयुक्त लाल टीशर्ट व अन्य सामग्री बरामद की गई। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मैं आर्मी में हूँ व वर्तमान में बरेली में पोस्टेड हूं। कुछ दिन पहले मै अपने साथ एक व्यक्ति को आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर देहरादून लेकर आया था व IMA देहरादून का गेट भी दिखाया था। मैं आईपीएल में सट्टा लगाने का आदी हूं जिसमे अब तक मैने अपने 40 लाख गवा दिए है। दिनांक 05/05/22 को मैं करीब 15:30 बजे भारतीय स्टेट बैक की शाखा शिमला बाईपास में मेरे पास बचे हुए ₹ 300/- जमा कराने गया था, तभी मैंने वहां देखा कि एक व्यक्ति अपने खाते से काफी पैसे निकाल रहा है, जिसे देखकर मेरे मन में लालच आ गया व मैने बैंक से बाहर आकर एक लाल मिर्च का पैकेट पास की दुकान से खरीदा तथा उक्त व्यक्ति के बैंक से बाहर आने का इंतजार करने लगा , जैसे ही कुछ समय पश्चात उक्त व्यक्ति अन्य व्यक्ति के साथ बैंक से बाहर आकर अपनी गाड़ी में बैठने लगा तभी मेरे द्वारा उक्त दोनों व्यक्तियों की आंखों में लाल मिर्च का पाउडर डालकर पैसे लूट लिए गए, जिसको लेकर में बैंक के पीछे की तरफ भागा। मुझे पकडने के लिए कुछ लोग मेरे पीछे पीछे भागे जिस पर मेरे द्वारा जिस पर मेरे द्वारा जल्दी-जल्दी में उक्त बैग से कुछ नोटों के बडल उठाये और अपनी जेब में रख लिये और वहाँ से भाग गया। जिन्हें मैंने बाद में देखा तो वे ₹300000/- थे, उसके बाद मैने एक आदमी से लिफ्ट लेकर खुद को दिल्ली जाने वाले रोड पर छुड़वाया और वहाँ से वोल्वो बस में बैठकर दिल्ली चला गया, जिसके बाद मैं द्वारिका पहुंचा, जहां मैंने होटल में एक कमरा लिया, क्योंकि मैं आईपीएल में सट्टा लगाने का आदी हूं, जिस कारण मेरे द्वारा ढाई लाख रुपए मोबाइल ऐप के माध्यम से आईपीएल सट्टे में लगा दिए व ₹5000/- मेरे द्वारा खर्च कर दिए गए तथा अब मेरे पास केवल ₹45000 बचे हैं। अभियुक्त को उसके जुर्म धारा 392/411 IPC से अवगत कराते हुए दिनांक 07/05/22 को करीब 05.30 बजे सिंह गेस्ट हाउस कुतुब विहार द्वारका दिल्ली के बाहर से गिरफ्तार किया गया, जिसे समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्त ..

सत्येंद्र जाट पुत्र राजकुमार निवासी जोजो खुर्द भिवानी हरियाणा, उम्र 27 वर्ष।

 

बरामद माल ..

1- नगद ₹45000/-,

2- वादी की चेक बुक,

3- 5 एटीएम कार्ड,

4-आधार कार्ड,

5- ड्राइविंग़ लाइसेंस,

6-आर्मी पहचान पत्र

7-दो मोबाइल की पैड व टच स्क्रीन।

 

निर्देशन /मार्गदर्शक अधिकारी

1. श्रीमती सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक नगर ।

2. श्री नरेन्द्र पन्त, क्षेत्राधिकारी सदर,

*थाना पटेल नगर से गठित टीम-*

 

*टीम A-*

 

01. Ssi कुंदन राम

02-SI किशन देवरानी

03. Cons 70 श्रीकांत ध्यानी

04- cons 613 आशीष नेगी

 

*टीम B :-*

1- SI ओमवीर चौधरी

2- Si विनीता चौहान

3- HCP- सर्वेश कुमार

4- कां0 रविशंकर

5- कां0 कैलाश पवार

6- का0 विनोद बचकोठी

 

*टीम C :-*

1- उ0नि0 आदित्य सैनी, चौकी प्रभारी बाजार

2- एस0आई0 विक्रम सिंह

3- कॉन्स्टेबल अनिल सैनी

4- कास्टेबल प्रवीण

5- कॉन्स्टेबल राहुल कुमार

 

*टीम थाना वसंत विहार*

1- श्री नरेश राठौर, थानाध्यक्ष बसंत विहार

2- एसआई प्रवीण सैनी

3- कॉन्स्टेबल गौरव राठी

4- कॉन्स्टेबल अनुज

*टीम थाना क्लेमेनटाउन*

1- श्री दीपक कठेट, थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन

2- हे0का0 राजकुमार

3-कॉन्स्टेबल सुनील पंवार

4- कॉन्स्टेबल भूपेंद्र

*टीम एसओजी*

1- प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे 2- एस0आई0 हर्ष अरोड़ा

3- कांस्टेबल आशीष शर्मा

4- कॉन्स्टेबल किरन कुमार

5- कॉन्स्टेबल अरशद .

6- कॉन्स्टेबल पंकज

7- कॉन्स्टेबल दीपक डिमरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.