सुरकंडा देवी ट्रेनिंग पर गये के दुर्गम पैदल मार्ग पर घायल महिला को अपने कंधों पर उठा नीचे ला प्राथमिक उपचार दे पहुंचाया गन्तव्य तक

देहरादून/टिहरी गढ़वाल

आर०टी०सी० पुलिस लाईन, देहरादून में हेड कास्टेबल पुलिस दूरसंचार का 9 माह का बेसिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओ के रिपीटर स्टेशन सुरकण्डा देवी जनपद टिहरी गढवाल के भ्रमण के दौरान 17 मार्च को वापसी के समय बडोवाला देहरादून निवासी एक महिला पर्यटक मंदिर पैदल मार्ग फिसलकर गिरने के कारण चोटिल हो गई एंव महिला का पैर फैक्चर हो गया। मदिर मार्ग दुर्गम होने के कारण चोटिल महिला को अस्पताल ले जाने के लिए कोई साधन मौजूद नही था। महिला को आर०टी०सी० देहरादून के प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षुओं द्वारा कंधो पर उठाकर सडक मार्ग तक पहुंचाया गया तथा एक निजी वाहन द्वारा गन्तव्य तक पहुंचाया गया। उक्त कार्य के लिए घायल महिला के परिजन, स्थानीय निवासियो एव पर्यटको द्वारा पुलिस के उक्त मानवीय कार्य की प्रशसा की गई और आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.