कश्मीर के शोपियां में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे आतंकियों ने विदेशी पर्यटकों को दिल्ली से कार में लेकर गए ड्राइवर को मारी गोली,दून का मूल निवासी है ड्राइवर

देहरादून/श्रीनगर

लोकसभा चुनाव से पहले आतंकियों ने कश्मीर घाटी में दहशत फैलाने का असफल प्रयास किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात नकाबपोश आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां में दिल्ली से पर्यटकों को लेकर आए एक टैक्सी चालक को गोली मार दी। उसको अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है।

कार चालक परमजीत सिंह देहरादून का मूल निवासी बताया जा रहा है, वह विदेशी पर्यटकों को लेकर दिल्ली से कश्मीर आया था। इस हमले में लश्कर के मुखौटा संगठन टीआरएफ के आतंकियों के शामिल होने की आशंका जताई गई है,विदेशी पर्यटक पूरी तरह से सुरक्षित बताए जा रहे हैं। कश्मीर में दो माह में आतंकियों का दूसरे प्रदेशों से आए लोगों को निशाना बनाने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले सात फरवरी को आतंकियों ने पंजाब के दो युवकों की गोली मारकर हत्या की थी।

वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली से दो विदेशी पर्यटकों को लेकर कैब चालक परमजीत सिंह

कश्मीर आया हुआ था।

सोमवार को वह करीब नौ बजे शोपियां के पदपावन के एक रेसटोरेंट में खाना खा ही रहा था कि अचानक आतंकी वहां आए और उसे करीब से गोली मार दी। बताया जा रहा है कि उसे तीन गोलियां मारी गई हैं। आतंकी उसे मरा समझकर फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर निकटवर्ती इलाके में गश्त रहे सुरक्षाकर्मी तुरंत मौके पर पहुंच गए।

सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत चालक को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया और विदेशी पर्यटकों को भी सुरक्षित जगह पर ले जाया गया। शोपियां में हुए इस हमले ने कश्मीर में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किए जा रहे सुरक्षा प्रबंधों पर भी सवाल उठा दिया है। इस हमले को क्षेत्रीय लोगों को चुनाव से दूर रखने और कश्मीर में आ रहे पर्यटकों में डर का खौफ बनाए रखने के आतंकी षड्यंत्र का हिस्सा माना जा रहा है। वहीं रात को ही शोपियां के जिला अस्पताल से घायल परमजीत सिंह को श्रीनगर लाया गया।

शोपियां की पुलिस अधीक्षक तनुश्री ने

बताया कि टैक्सी चालक दिलरंजीत सिंह की हालत गंभीर है, लेकिन खतरे से बाहर है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, वह दिल्ली का रहने वाला है, लेकिन उसका पूरा पता जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि चालक के उत्तराखंड के होने की बात भी आ रही है, जिसकी जांच की जारी है और चालक के साथ कश्मीर घूमने आए सभी पर्यटक सुरक्षित हैं।

सूत्रों का कहना है कि घायल को अस्तपाल पहुंचाने के साथ ही पुलिस और सेना के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।

घायल की पहचान दिल्ली निवासी परमजीत सिंह के रूप में हुई है। एक अधिकारी ने कहा कि प्राथमिक उपचार के बाद घायल को श्रीनगर के अस्पताल रेफर किया गया है. साथ ही हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.