आम आदमी पार्टी ने केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ दिल्ली में बैठी महिला खिलाड़ी और ऋषिकेश में हुई केबिनेट मंत्री प्रकरण को लेकर धरना देकर किया आक्रोश प्रकट

देहरादून

आम आदमी पार्टी महिला संगठन ने केन्द्र व राज्य की तानाशाह सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया दिल्ली के जंतर मंतर पर बैठी हमारे देश का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला खिलाड़ी और ऋषिकेश में हुई प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा मार पिटाई को लेकर दीनदयाल उपाध्याय पार्क में दिया धरना।

कार्यक्रम में प्रदेश समन्वय जोत सिंह बिष्ट ने प्रदर्शन में अपनी भागीदारी देते हुए कहा कि आज केंद्र से लेकर राज्य तक बीजेपी के सांसद विधायक मंत्री हिटलर और तानाशाही से देश को चलाना चाहते हैं जिस तरह से बृजभूषण ने महिला खिलाड़ियों का लंबे समय तक उत्पीड़न कर मानसिक शोषण किया आज समूचे देश की महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं अगर देश की धरोहर हमारी बेटियां खिलाड़ी ही अपने अधिकार के लिए जंतर-मंतर की सड़क पर बैठकर उत्पीड़न का विरोध करती है तो भाजपा की छोटी मानसिकता वाले बृजभूषण गलत तरीके से महिलाओं के प्रति बयान बाजी कर उन्हें झुकाना व उनकी आवाज को बंद करना चाहते हैं ।

प्रधान सेवक के रूप में बैठे नरेंद्र मोदी आज मोन धारण कर अपने सांसद मंत्रियों को बचाने का काम कर रहे हैं अभी तक किसी भी प्रकरण में भाजपा के नेताओं को कोई सजा नहीं मिली लेकिन विपक्षी दलों के नेताओं को बिना किसी सबूत के षड्यंत्र के तहत जेल में डालने का काम केंद्र सरकार करती है।

ठीक ऐसा ही प्रकरण उत्तराखंड धामी सरकार मैं मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल अपने मंत्री पद की हनक दिखाते हुए

ऋषिकेश में जिस तरह से एक व्यक्ति को जबरन उनके गनर और पीए पीटते हैं कोई कार्यवाही प्रेमचंद अग्रवाल पर नहीं होती इससे साफ जाहिर है कि देश और प्रदेश की सरकारे गुंडागर्दी पर उतारू हो चुकी है प्रेमचंद अग्रवाल को तुरंत सरकार को बर्खास्त कर उन्हें जेल भेजना जाय।

आम आदमी पार्टी नेत्री

हेमा भंडारी ,कमलेश रमन ने संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के अंदर महिलाओं के बिगड़ते हुए हालात पर स्मृति ईरानी,हेमा मालिनी अपनी चुपी नहीं तोड़ती और नरेंद्र मोदी बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा लगाते हैं उन्हीं के सांसद विधायक मंत्री महिला और जनता का शोषण करते हैं आम आदमी पार्टी मोदी और धामी सरकार से यह मांग करती है बृजभूषण व प्रेमचंद अग्रवाल जैसे लोगों को मंत्री व सांसद पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है बर्खास्त कर उन्हें जेल भेजना जाय, नहीं तो जंतर मंतर से लेकर उत्तराखंड तक पूरे देश के अंदर जनमानस सड़कों पर उतर कर सरकार को उखाड़ने का काम करेगा आंदोलन उग्र होगा।प्रदर्शन का संचालन पार्टी की महिला प्रदेश महामंत्री सीमा कश्यप ने किया

कार्यक्रम में हेमा भंडारी, कमलेश रमन ,सीमा कश्यप, श्याम बाबू पांडे, ओमेंद्र बिष्ट,मोनिका जयसवाल, नीना कांत ,सुशील सैनी ,प्यारा सिंह ,प्रकाश राणा, हरकिशन सिंह, इकबाल राव,

भजन सिंह,सोनम,सुमित कुमार आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.