जम्मू कश्मीर के कठुआ में शहीद 3 बलिदानियों के पार्थिव शरीर को उनके आवास के लिए रवाना तो किया गया परंतु भारी बरसात के चलते एम्स में रुकवाया गया था,बुद्धवार की सुबह एम्स अधिकारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया रवाना – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

जम्मू कश्मीर के कठुआ में शहीद 3 बलिदानियों के पार्थिव शरीर को उनके आवास के लिए रवाना तो किया गया परंतु भारी बरसात के चलते एम्स में रुकवाया गया था,बुद्धवार की सुबह एम्स अधिकारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया रवाना

देहरादून\ऋषिकेश

जम्मू कश्मीर के कठुआ में शहीद हुए 3 बलिदानियों के पार्थिव शरीर को उनके आवास के लिए रवाना कर दिया गया परंतु भारी बरसात के चलते उनको ऋषिकेश एम्स में रुकवा लिया गया था। बुद्धवार की सुबह एम्स के अधिकारियों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके बलिदान का भावपूर्ण स्मरण किया और उसके बाद गंतव्य को रवाना किया गया।

बताते चलें कि जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले के दौरान बलिदान हुए सैनिकों के पार्थिव शरीर को बीते रोज एअर लिफ्ट कर जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट लाया गया था। मौसम खराब होने की वजह से इनमें से 3 बलिदानियों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव नहीं भेजा जा सका। जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा देर सांय ससम्मान एम्स में रखवा दिया गया था। बुद्धवार की सुबह सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी में उन्हें गंतव्य के लिए भेजे जाने से पूर्व एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह, उप निदेशक (प्रशासन) ले. कर्नल अमित पराशर सहित अन्य अधिकारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि देश की सेवा में बलिदान होने वाले अमर शहीदों को हमेशा याद रखा जायेगा। बाद में सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी में स्थानीय प्रशासन द्वारा कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल के राइफलमैन आदर्श नेगी और रूद्रप्रयाग निवासी (हाल निवास रायपुर देहरादून) सूबेदार आनन्द सिंह नेगी के पार्थिव शरीर को सेना के वाहन द्वारा रायवाला छावनी भेजा गया। जहां से सेना के द्वारा उन्हें एयरलिफट कर उनके गांव भिजवाया गया। जबकि लांस नायक विनोद सिंह भण्डारी के पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग द्वारा भानियावाला भेजा गया। विनोद सिंह मूल रूप से टिहरी के जाखणीधार विकास खण्ड के रहने वाले थे, लेकिन वर्तमान में उनका परिवार विस्थापित क्षेत्र भानियावाला में रह रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.