झण्डा साहिब से निकली नगर परिक्रमा एवम श्रीमहंत देवेंद्रदास का हुआ भव्य स्वागत, गुरु राम राय महाराज के जयकारों से गूंजी द्रोण नगरी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

झण्डा साहिब से निकली नगर परिक्रमा एवम श्रीमहंत देवेंद्रदास का हुआ भव्य स्वागत, गुरु राम राय महाराज के जयकारों से गूंजी द्रोण नगरी

देहरादून

ऐतिहासिक झण्डा मेले की विशेषता ये भी है कि उसके इस मेले के पीछे पूरे देश के लोगो को जोड़ने की परिकल्पना भी शामिल की गई है। मेले में इस दौरान लगातार पूरे देश के लोगो की आमद होती रहती है। क्योंकि श्री गुरु राय दरबार के श्रीमहंतों ने अपने अपने तरीको से गुरु रामराय जी के सिद्धान्तों पर चलकर पंथ को बढ़ाया है। महंत इंद्रेश रहे हों या वर्तमान महंत देवेंद्र दास। मेहन्त देवेंद्र दास ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष प्रयास किये हैं। मेले के तीसरे दिन देहरादूंन नगर में नगर परिक्रमा का आयोजन बहुत खास होता है।क्योंकि नगर परिक्रमा में दरबार के महंत खुद चलकर श्रद्धालूओं के साथ परिक्रमा में शामिल होते हैं।इस बीच जगह उनका स्वागत सत्कार भी किया जाता है।

श्री दरबार साहिब, देहरादून के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज की अगुआई में गुरुवार को ऐतिहासिक नगर परिक्रमा निकली। जहां जहां से नगर परिक्रमा निकली दूनवासियों ने तहेदिल से संगतों का स्वागत किया।

वीरवार को भी तीसरे दिन श्री गुरू राम राय दरबार से नगर परिक्रमा का शुभारम्भ किया गया जिसमें हजारों की संख्या में संगत गुरू राम राय महाराज की जय, श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्री महंत देवेन्द्र दास महाराज की जय के नारों से द्रोण नगरी भक्तिरस से गुंजायमान हो गयी । नगरवासियों ने कई स्थानों पर नगर परिक्रमा का स्वागत किया, फूलों की बरसात के साथ ही जगह जगह खाने पीने के स्टाल लगे थे।

आज दी घड़ी बाबा जी रोज़-रोज़ आवे,मेला खुशियां दां आंदा है हर साल,फुल बरसांदी जांवा राह तेरे , हर इक दी ओ सुणदां, ऐसे दाता मेहर लगाई, आदि भजनों पर संगतें नृत्य करती रही। परिक्रमा के दौरान हर्ष-उल्लास व उमंग में संगतों ने गुरु के रंग मं रंगी श्री गुरु महाराज के सिमरन को भेंटें गाई ।

अपने संदेश में कहा कि श्री गुरु राम राय जी महाराज का आशीर्वाद व कृपा सदा आप सब पर बनी रही और सदैव बनी रहेगी।श्री दरबार साहिब देहरादून के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने कहा कि ऐतिहासिक नगर परिक्रमा में शामिल होने के लिए देश-विदेश से संगतें देहरादून पहुंचती हैं। दूनवासियों ने अतिथि देवो भवः के भाव को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चरितार्थ किया इसके लिए संगतों ने दूनवासियों का विशेष आभार जताया है। हर साल दूनवासियों की ओर से संगत का जिस स्नेह व अपनेपन के साथ स्वागत किया जाता है उस प्रेम को पाने के लिए संगत हर साल भारी संख्या मं दून पहुंचती है। उन्होंने श्री झण्डे जी मेले के सफल आयोजन व गुरु संगत को दिए गए स्नेह व सम्मान के प्रति समस्त दूनवासियों का हार्दिक आभार जताया।

श्री झण्डा जी मेला आयोजन समिति के व्यवस्थापक के. सी. जुयाल ने मेले के सफल आयोजन मं पुलिस, प्रशासन, मीडियाकर्मियां, नगर निगम प्रशासन, उत्तरांचल प्रेस क्लब,जनप्रतिनिधियों सहित सभी प्रदेश व देशवासियों का आभार व्यक्त किया।

श्री दरबार साहिब में खुशी का प्रसाद वितरित होने के बाद गुरुवार को अन्य राज्यों की अधिकांश संगतें अपने गृह जनपदों को वॉपस लौट गईं।

इससे पूर्व नगर परिक्रमा कांवली रोड होते हुए श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, बिंदाल पहुंची। यहां संगत को चने, मुरमुरे व गुड़ का प्रसाद वितरित किया गया। यहां से नगर परिक्रमा तिलक रोड, टैगोर विला, घण्टाघर पर पहुंची। नगर परिक्रमा के घण्टाघर पहुंची जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। कोई महाराज को शॉल आधा रहा था,कोई फूल माला ढोल की थाप पर दूनवासियों ने पूरा स्नेह उड़ेल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.