मतदान में नागरिक सुरक्षा संगठन ने बुजुर्गों और जरूरतमंदों की मदद कर निभाया अपना कर्तव्य

देहरादून

प्रशासन की मांग के आधार पर दिव्यांगजनों एवं अत्यंत वृद्ध की मतदान करने में सहायता हेतु नागरिक सुरक्षा संगठन के 65 वार्डन की ड्यूटी लगाई गई थी। मतदान के दिन प्रातः 7 बजे से नागरिक सुरक्षा संगठन के वार्डन द्वारा दिव्यांगजनो तथा वृद्ध मतदाताओं को व्हीलचेयर आदि के माध्यम से निष्काम एवम् निस्वार्थ भाव से मतदान करवाया गया।

इस अवसर पर श्यामेन्द्र कुमार साहू, डिप्टी कंट्रोलर, सहित नागरिक सुरक्षा के घटना नियंत्रक अधिकारी नीरज उनियाल वार्डन विपिन चाचरा, संजय मल, श्रीमति वीना उपाध्याय, श्रीमति मीना शर्मा, शिवा नामदेव, श्रीमति शालिनी अग्रवाल, बलविंदर सिंह, वसीम खान, मुनसीर अंजुम, पंकज जैन, विभोर वासवान, संजीव कुमार, दीपक चौहान, राजकुमार बत्रा, कमल सिंह रजवार, उमेश डोबाल, मनोज गोविल, हरीश नारंग, मयंक मौर्य, संजय मल्होत्रा, नवीन कुमार, नितिन कुमार, ब्रिजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.