देहरादून
कोविड-19 के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना लगातार जन मानस की सेवा में जुटी राजपुर रोड़ विधानसभा की तमाम आशा हेल्थ वर्कर, आशा हेल्थ केयर व आशा फैसिलेटर के सराहनीय योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
उक्त बात आज नगर निगम हाल, देहरादून में राजपुर रोड़ विधानसभा की तमाम आशा हेल्थ वर्कर, आशा हेल्थ केयर व आशा फैसिलेटर 140 कार्यकर्त्रियों को कोविड सम्मान पत्र एवं शाल भेट करते हुये राजपुर रोड़ विधानसभा के विधायक खजानदास ने कही।
टाउन हॉल, देहरादून में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने आशा वर्करो को शुभकामनाएँ दी ओर कहा कि आपकी सजगता एवं तत्परता के कारण हजारों लोगो को कोविड-19 जैसी महामारी एवं उसके सक्रमंण से बचाया जा सका है।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि मेयर नगर निगम, देहरादून सुनील उनियाल गामा ने कहा कि कोविडकाल के दौरान आशा बहिनो के द्वारा लगातार हर एक घरो में तमाम कोविड किट्टो का वितरण कर लोगो को जागरूक किया गया तथा आशा बहिनो की जागरूकता एवं सजगता के कारण ही आज हम कोविड को मात देने में लगातार सफल हो रहे हैं।
इस अवसर पर महानगर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरीश डोरा, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष आशीष नागरथ, महानगर मंन्त्री सुनील शर्मा, पार्षद रोहन चन्द्र, देवेन्दरपाल सिंह मोंटी, सन्तोख नागपाल, राकेश मंजखोला, श्रीमती विमला गौड, पार्षद महिला मोर्चा की अध्यक्ष एवं पार्षद श्रीमती कमली भट्ट,अम्बेडकर मण्डल अध्यक्ष भाजपा विशाल गुप्ता, करनपुर मण्डल अध्यक्ष भाजपा विजय थापा, महामंन्त्री विपिन खण्डूडी़,अरुण खरबंदा, राहुल लारा, अजय तिवाड़ी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।