281 लोगो ने रामगढ़िया भवन में स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया

देहरादून

रामगढ़िया सभा के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, फिजियाथेरेपी एवं दिव्यांग सहायतार्थ शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 281 मरीजों ने चैक अप करवा कर उचित परामर्श एवं दवाईयां निःशुल्क प्राप्त की।

सबके भले की अरदास के पश्चात डॉक्टर्स ने चैक अप शुरू किया l जिसमें 240 मरीजों को दवाईयां,180 के शुगर टेस्ट 65 फिजीओथेरेपी,200 के आँखों का चेकअप,,2 ट्राई साईकिल,40 कान की मशीने,70 चश्मे, 2 व्हील चेयर,1 वाकर,2 सेटरा पोट, 12 स्टिक,6 बैसाखियाँ एवं 2 एल्बो वितरित की।

शिविर में श्री गुरु नानक देव हॉस्पिटल, सेवला खुर्द, ट्रांसपोर्ट नगर रोड़, उत्तरांचल मेडिकल कालेज, विज़न सोसायटी ऑफ़ इंडिया एवं एन आई वी एच संस्थान का विशेष योगदान रहा, जबकि शिविर में सामान्य रोग, स्त्री रोग, बाल रोग, दंत रोग, ब्लड सुगर, वी पी आदि परीक्षण कर सुप्रसिद्ध डॉ आर सी महेश्वरी, डॉ राधिका एवं डॉ ओ पी गुप्ता नेत्र रोग, डॉ. निर्मला भारद्वाज एवं डॉ. दीपशिखा, स्त्री रोग, डॉ एन कुमार, डॉ. असलम एवं डॉ. रूपा रानी फिजिओथेरेपीस्ट आदि ने चिकित्सिया सहयोग किया l जबकि एन आई वी एच के जे लखेड़ा. महिंदर सिंह,चौधरी आदि ने दिव्यांग उपकरण वितरित किये एवं गुरु नानक देव हॉस्पिटल के जसबीर सिंह, दी के गुप्ता,अमित अग्रवाल आदि ने अमूल्य सहयोग दिया l

इस अवसर पर सभा के प्रधान सुरजीत सिंह, उपाध्यक्ष परमजीत सिंह कुंदी महासचिव सेवा सिंह मठारु कोषाध्यक्ष रघुबीर सिंह, सचिव राजेंदर सिंह राजा, उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह, प्रचार मंत्री दिलबाग़ सिंह, स्टेज सेक्रेटरी करतार सिंह, स्टोर इंचार्ज मनजीत सिंह, बलदेव सिंह, सुविन्दर सिंह, सुरिंदर सिंह एवं गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान गुरबख्श सिंह, महासचिव गुलज़ार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, अमरजीत सिंह छाबड़ा, सतनाम सिंह, देविन्दर सिंह भसीन, ईश्वर सिंह लखा सिंह मनजीत सिंह, फलोरा आदि उपस्थित थे l डॉक्टर साहिबान को उनकी सेवाओं के लिये सम्मानित किया गया

प्रधान सुरजीत सिंह एवं महासचिव सेवा सिंह मठारु ने धन्यवाद ज्ञापित किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published.