ATM से कैश निकालने के लिए अब हर वक्त कार्ड कैरी करने की मजबूरी खत्म हो सकती हर समाप्त।
नई व्यवस्था के तहत आप किसी भी बैंक के एटीएम से कैश निकाल सकते हैं और वो भी बिना किसी एटीएम कार्ड के, फिलहाल ये सर्विस कुछ बैंकों के एटीएम नेटवर्क पर काम कर रही है। जल्द ही सभी बैकों के नेटवर्क से इसे जोड़कर एक करके इसको शुरू करने की तैयारी ज
की जा रही है।
भारतीय रिजर्व बैंक इस नई सर्विस को यूपीआई की तर्ज पर शुरू करने जा रहा है। यूपीआई की वजह से ही देश में कैशलेस लेनदेन को ज्यादा आसानी से बढ़ावा मिल सका है। उसी को ध्यान में रखते हुए, आरबीआई ने नई सर्विस की तैयारी की है। जिसके तहते लोग अब कैशलेस लेनदेन की तरह कार्डलेस कैश विड्रॉल भी कर सकेंगे। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताते हैं कि बैकों को उनके एटीएम नेटवर्क को इस सर्विस के लायक बनाने के लिए कहा गया है, इस सिस्टम के तहत ग्राहकों की पहचान यूपीआई के जरिए ही होगी।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि इससे ग्राहकों को नई सुविधा तो मिलेगी ही, एटीएम से जो फ्रॉड होते आए हैं उसमें भी कमी आएगी। साथ ही कार्ड गुमने या खराब होने का डर भी नहीं होगा। आरबीआई बहुत जल्द सभी बैकों को कार्डलेस कैश विड्रॉल के संबंध में डिटेल दिशा निर्देश भी जारी करने वाला है।
कुछ बैंक ये सर्विस पहले से ही दे रहे हैं। आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक में ये सेवा पहले से ही शुरूहो चुकी हैं। हालांकि ये ग्राहकों को अभी ऑन एंड ऑन बेसिस पर मिलती है। अब ग्राहक किसी भी बैंक के एटीएम से कार्डलेस ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। अब तक ग्राहक सिर्फ अपने ही बैंक से कार्डलेस कैश ले सकते थे। लेकिन यूपीआई के जरिए इस सेवा के आगे बढ़ने से आपका खाता किसी भी बैंक में हो, आप दूसरे बैंक के एटीएम से भी पैसे निकाल सकेंगे। सिंपल उदाहरण से ऐसे समझें कि हो सकता है आपका खाता आईसीआईसीआई बैंक में हो लेकिन आप एसबीआई या एचडीएफसी बैंक के एटीएम से भी कार्डलेस कैश ले सकेंगे।