पहाड़ चढ़ता दिख रहा कोरोना…. पिछले दिनों के मुकाबले हल्का ब्रेक दिखा, कोरोना मे कुछ राहत सी महसूस हो रही है, मंडे को प्रदेश में 3719 नए मामले आए और जबकि 3647 कोरोना को धत्ता बता स्वस्थ हुए

देहरादून

कोरोना पर पिछले दिनों के मुकाबले हल्का ब्रेक दिखाई देने लगा है।
सोमवार को उत्तराखण्ड में लगातार कोरोना के नए केस बढ़ते ही जा रहे थे लेकिन पिछले ही एक दो दिनों से कुछ राहत सी महसूस हो रही है।  स्वास्थ्य सचिब अमित नेगी भी ये बात एक प्रेस वार्ता में स्वीकार चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को 3719 नए मामले सामने आए और 136 की कोरोना के चलते मौत हुई वही 3647 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने की बात ज्यादा सुकून भरी है।

येप्रदेश सरकार के कोरोना कफर्यू की सख्ती का असर भी हो सकता है। सोमवार को देर रात जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले राज्य में 3719 नए मामले सामने आए। 136 की कोरोना के चलते मौत हुई और 3647 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए।

वहीं प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 78608 रह गई। इसका असर रिकवरी रेट में सुधार के रूप में भी दिख रहा है। हालांकि अब सूबे के पर्वतीय जिलों के बढ़ते मामले अब सरकार की पेशानी पर बल जरूर डाल रहे हैं।इसीलिए सरकार पर्वतीय क्षेत्रों में भी अब सख्ताई को मन बना रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.