प्राणी मोहमाया में फंस अपना बहुमूल्य जीवन नष्ट कर रहा है,परंतु हरी भक्ति माया मोह का हर बंधन खोल सकती है..यशोदानंदन महाराज

देहरादून
दुर्गा वाहिनी समिति और लड्डू गोपाल सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से
एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला सामुदायिक केंद्र में 7 सितंबर से आरंभ की गई श्रीमद्भागवत कथा में पंचम दिवस यशोदानन्दन महाराज के मुखारविंद से भागवत कथा का रसपान कराया जा रहा है।
भागवत कथा में लगातार श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ की व्यास यशोदानंदन महाराज के श्रीमुख से सुनाई जा रही भागवत में भगवत कि वाल लीलाओं का वर्णन भी किया गया।
महाराज ने भागवत पंडाल में मौदूद भक्तो को कथा का रसपान कराया और के प्रसंगों का जिक्र किया। उन्होंने भगवान के पुतना उध्धार, माखन चोरी, समुद्र मंथन कालिया उध्धार आदि प्रसंगो को विस्तार से सुनाया।
यशोदानंदन ने बताया कि संसार में चारो ओर मोह माया व्याप्त हैं जिस मोहमाया मे संसार का हर प्राणी फसां हुआ है।
जिसमे फंसकर प्राणी अपने जीवन को नष्ट कर रहा हैं। लेकिन हरि भक्ति ही माया – मोह का हर बन्धन खोल सकती हैं जीवन का भटकाव खत्म कर सकती हैं और प्राणी भगवान कृष्ण को प्राप्त कर सकता हैं। कथा में मौजूद छप्पन भोग गोवर्धन पूजन कर सभी श्रद्धालुओं ने कथा का रसपान कर पूर्ण फल प्राप्त किया।

इस अवसर पर भागवत में जजमान के रूप में पहुंचे दून के प्रथम व्यक्ति मेयर सुनील उनियाल गामा के साथ उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा,सीएम के पूर्व OSD आनंद बहुगुणा,कथा के आयोजक टीटू त्यागी,पार्षद प्रवेश त्यागी,प्रदीप जोशी,डॉ जसविंदर,शिवा वर्मा, रॉबिन त्यागी आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.