कैंट थाने के चालक कां मनोज पर खनन माफिया द्वारा ट्रैक्टर चढ़ने की घटना को प्रदेश के सीएम धामी ने गंभीरता से ले डीजीपी को दिए आदेशों के क्रम में सोमवार को अपराधी पकड़ में आया

देहरादून

सीएम धामी ने राजधानी में कैंट थाना इलाके में खनन माफिया द्वारा सिपाही पर किए गए जानलेवा हमले के मामले की घटना का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए मामले में डीजीपी व गृह विभाग के अफसरों को तलब कर पूरी रिपोर्ट प्राप्त की।

मुख्यमंत्री ने अफसरों को आदेश दिया है ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करें इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

आपको बताते चलें कल कैंट थाना इलाके में हुई घटना का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून ने मामले में जांच कमेटी का गठन करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था मामले की जांच के लिए एसपी क्राइम को नियुक्त किया गया है। बेखौफ खनन माफिया ने सिपाही के ऊपर चढ़ाया ट्रैक्टर, पैर और सिर में आईं चोटें, हालत गंभीर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज डीजीपी को बुलाकर इस मामले पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं सीएम ने सीधे तौर पर कहा है कि ऐसे खनन माफियाओं को कानून का डर दिखाना जरूरी है तो इनको उसी तरीके से सबक सिखाये।

सिपाही मनोज अवैध खनन की शिकायत पर पहुंचे थे। सिपाही ने ट्रैक्टर चालक को थाने चलने के लिए कहा तो वह ट्रैक्टर आगे बढ़ाने लगा। जिसके बाद ट्रैक्टर चालक ने मनोज को धक्का देकर उसके पैरों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया।देहरादून में बेखौफ खनन माफिया ने एक सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ाकर मारने का प्रयास किया। सिपाही ने अवैध खनन की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक को रोक उसे थाने चलने के लिए कहा था। घायल सिपाही कैंट थाना एसएचओ का ड्राइवर है। उसके सिर और पैर में गंभीर चोट आई है। सिपाही का सिनर्जी अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रविवार देर शाम तक आरोपी चालक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका था। घटना कैंट थाना क्षेत्र के जैंतनवाला की है। कैंट एसएचओ विनय कुमार का ड्राइवर सिपाही मनोज कुमार रोज की तरह रविवार सुबह सैर पर निकला था। इस बीच उन्हें फोन आया कि जैंतनवाला के पास नदी से अवैध खनन से भरा ट्रैक्टर निकल रहा है। पुलिस के अनुसार सिपाही मनोज वहां पहुंचा और ट्रैक्टर को रोक लिया। सिपाही मनोज ने ट्रैक्टर चालक को थाने चलने के लिए कहा तो वह ट्रैक्टर आगे बढ़ाने लगा। इस पर सिपाही ने चीता पुलिस को फोन कर वहां बुलाया। कुछ देर बाद जब चीता सिपाही मौके पर पहुंचे तो देखा कि मनोज घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा था।

मनोज के सिर और पैर से खून निकल रहा था। पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर चालक ने मनोज को धक्का देकर उसके पैरों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। साथी सिपाही मनोज को सिनर्जी अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने मनोज की प्राथमिक जांच कर बताया कि उनके सिर में गंभीर चोट आई है। साथ ही जांघ और पैर की हड्डी कई जगह से टूट गई है। घायल मनोज का हाल जानने के लिए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि मामले में ट्रैक्टर चालक वसीम के खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही जैंतनवाला में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं दूसरी तरफ कैंट कोतवाल विजय कुमार ने बताया कि

26 फरवरी की प्रातः नून नदी में वसीम उर्फ गादड , समीम, अर्सलान तथा सोहेल पुत्र गण शमशाद नि0 गण आमवाला मस्जिद के पास थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून, जो अवैध खनन का कार्य करते है अवैध रुप से खनन कर चोरी कर रहे थे । तभी लगभग 6 बजे कानि0 चालक मनोज कुमार जो प्रतिदिन की तरह मॉर्निंग वॉक पर ग्रीन लॉन एकेडमी जैन्तनवाला के पास मार्निंग वॉक के दौरान वसीम उर्फ गादड आदि उपरोक्त ट्रैक्टर संख्या UK07CB 9583 मय ट्रॉली में नून नदी से अवैध खनन चोरी कर लाते हुये देखकर रोका गया, जिसे चालक समीम चला रहा था । कानि0 दीपक द्वारा रात्रि चीता कर्मगण जोगेन्द्र एवं अवनीश को भी अवगत कराकर मौके पर पहुंचने हेतु कहा गया । जब कानि0 दीपक, जोगेन्द्र व अवनीश जैन्तनवाला ग्रीन लॉन एकेडमी के पास पहुंचे तो देखा कि कानि0 मनोज सड़क पर घायल व बेहोशी की अवस्था में पडा है, जिसके सर मुंह से काफी ब्लड बह रहा था को तुरंत प्राईवेट वाहन से सिनर्जी अस्पताल भर्ती कराया गया ।

जानकारी पर पाया कि वसीम आदि उक्त चारो व्यक्ति जो कानि0 चालक मनोज को पहले से ही भली-भांति पहचानते थे तथा थाना कैन्ट के चालक होने के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी रखते है, द्वारा खनन करते हुये पकडे जाने पर पुलिस द्वारा ट्रैक्टर सीज करने के डर से कानि0 चालक मनोज कुमार को जान से मारने की नीयत से सभी अभियुक्त गणों द्वारा एक राय होकर उसके ऊपर खनन से भरा ट्रैक्टर को चढाकर कानि0 मनोज को घायल कर ट्रैक्टर सहित मौके से फरार हो गये ।आदेशानुसार अलग–अलग टीम गठित की गयी । 27 फरवरी को पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त समीम (29) पुत्र शमशाद निवासी आमवाला मस्जिद के पास थाना प्रेमनगर से ही गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त समीम की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर संख्या UK07CB 9583 को गुजराडा करनपुर मैदान के पास झाडियो से अवैध खनन पत्थर से भरा सहित बरामद किया गया । अन्य अभियुक्त गण अभी फरार चल रहे है। जिनकी तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.