नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के पुरोला के रोड शो में उमड़ी भीड़ – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के पुरोला के रोड शो में उमड़ी भीड़

देहरादून/पुरोला

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने शुक्रवार को जनपद उत्तरकाशी की पुरोला विधानसभा में आयोजित विशाल रोड़ शो में प्रतिभाग किया।

रोड़ शो में बड़ी संख्या में शामिल स्थानीय लोग, कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता अत्यंत उत्साहित नजर आ रहे थे । रोड़ शो के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने जनता को संबोधित कर भाजपा की कुनीतियों के खिलाफ जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोगों का प्यार, स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है, यह संकेत है इस बात का कि 2022 में उत्तराखंड में लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है, मैं कह सकता हूं कि भाजपा जा रही है, कांग्रेस आ रही है।

इस अवसर पर रणजीत रावत प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, पूर्व विधायक मालचंद, अतोल सिंह रावत महासचिव उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी, मोहन सिलवाल, रणवीर सिंह रावत प्रदेश सचिव, जब्बर सिंह प्रदेश सचिव, उपेंद्र सिंह जिला महासचिव किसान मोर्चा, रेखा नौटियाल महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी यमुना घाटी, बलदेव सिंह नेगी, हरिमोहन नेगी नगर पंचायत अध्यक्ष पुरोला, कांग्रेस प्रदेश सचिव लोकेंद्र रावत, नगर अध्यक्ष बड़कोट राम प्रसाद सेमवाल, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश खत्री, यशवंत रावत और ममलेश डिमरी सहित मोरी, पुरोला और नौगांव के अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.