देहरादून/पौड़ी
उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले के द्वारीखाल निवासी सेना की गढ़वाल राइफल में तैनात अनिल सिंह चौहान कश्मीर के राजौरी के मेंढर सेक्टर में वीरवार को शहीद हो गए हैं।
अनिल चौहान 8 वीं गढ़वाल रेजीमेंट के जवान थे। गुरूवार तड़के कश्मीर में राजौरी के मंडर सेक्टर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान अनिल को गोली लग गई। गुरुवार दोपहर में शहीद पौड़ी के द्वारीखाल में ग्राम लँगूरी के अनिल के परिजनों को शहादत की सूचना मिलने के बाद से ही उनके घर में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहीद अनिल के परिवार में उनके माता-पिता, बड़ा भाई व भाभी हैं अनिल के पिता बृज मोहन सिंह चौहान भी सेना से ही रिटायर हैं जबकि उनके बड़े भाई भी सेना में हैं।
जानकारी के मुताबिक शहीद अनिल चौहान की आगामी मई माह में शादी होने वाली थी। शहादत की खबर से परिवार और गांव में शोक की लहर है।