IRB पुलिस के गुमशुदा जवान नवीन सजवाण का शव हरिद्वार के पथरी में मिला।

देहरादून/हरिद्वार
14 अप्रेल से लापता IRB पुलिस कॉन्स्टेबल का शव मंगलवार को हरिद्वार के पथरी में गंगा किनारे
मिला।
16 अप्रेल को राम सिंह सजवान निवासी सरस्वती विहार, थाना नेहरू कॉलोनी द्वारा सूचना दी कि उनका भाई नवीन सजवान पुत्र दरमियान सिंह सजवान, जो कि इंडियन रिज़र्व बटालियन ( IRB ) सेकेंड बटालियन में कॉन्स्टेबल है व वर्तमान में से FSL पंडितवाडी में संबद्ध है, दिनांक 14 अप्रेल की शाम को घर से बिना बताए कहीं चला गया है। गुमशुदा की मोबाइल की कॉल डिटेल प्राप्त की गई तो दोनों मोबाइल फोन बंद थे , जो उनके परिजनों को गुमशुदा के सामान के साथ घर में ही मिले। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरो की रिकॉडिंग को चेक किया गया तो गुमशुदा नवीन सजवान अपने आवास सरस्वती विहार से बाइक से जोगीवाला से डोईवाला होते हुए हरिद्वार चंडी चौक से दिल्ली रोड पर जाता दिखा था। जिस पर पुलिस टीम द्वारा हरिद्वार क्षेत्र में गुमशुदा के पंपलेट चस्पा कर नदी किनारे किनारे तलाश किया गया। पुलिस टीम को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति का शव पथरी पावर हाउस के पास नदी में पड़ा हुआ है, जिस पर SI मानवेंद्र गुसाईं गुमशुदा के परिजनों के साथ तत्काल मौके पर पहुंच रानीपुर पुलिस की सहायता से शव को रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला गया। जहाँ गुमशुदा के भतीजे हर्ष एवं परिजनों द्वारा अज्ञात शव की शिनाख्त गुमशुदा नवीन सजवान के रूप में हुई। रानीपुर पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भर मृत्यु के कारणों की जांच को कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.