थानों में 32 उपनिरीक्षकों की तैनाती से राजधानी पुलिस को मिलेगी विशेष ताकत ..एसएसपी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

थानों में 32 उपनिरीक्षकों की तैनाती से राजधानी पुलिस को मिलेगी विशेष ताकत ..एसएसपी

देहरादून
जनपद में 32 निरीक्षक/उपनिरीक्षकों के स्थानान्तरण सहित सभी बड़े थानों में नियुक्त किये गये वरिष्ठ उप निरीक्षक।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आगामी दिवसों में शहर की कानून व्यवस्था/यातायात व्यवस्था को चाक चौबन्द किये जाने को लेकर थानेे के कार्याें में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से उनके सहायक के रूप में सभी थानों में वरिष्ठ उप निरीक्षकों की नियुक्ति की गयी है। थानों में वरिष्ठ उप निरीक्षक नियुक्त किये जाने के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि इससे थाने में कर्मिेयों में कार्यकुशलता बढ़ेगी। सभी थानों में अनुभवी उपनिरीक्षकों को वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी बताया गया कि जब थानाध्यक्ष किसी घटना के अनावरण में अपनी टीम के साथ जनपद के बाहर होते हैं ऐसे में थाने पर कोई जबाबदेही को उपनिरीक्षक नियुक्त किया जाना आवश्यक था, जिसके लिए थानों में वरिष्ठ उप निरीक्षक की नियुक्ति की गयी है, जो थानाध्यक्ष की अनुपस्थिति में थाने के कार्यभार संभालेगे