पूरे भारतवर्ष में दिनांक 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को प्रत्येक दिवस की जाने वाली कार्रवाई की रूपरेखा तैयार कर तदनुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। यातायात सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रकाश चन्द, पुलिस अधीक्षक यातायात की उपस्थिति में राकेश देवली, क्षेत्राधिकारी यातायात, राजीव रावत, निरीक्षक यातायात, राजपाल रावत, निरीक्षक यातायात एवं प्रदीप कुमार, निरीक्षक सीपीयू तथा अन्य यातायात/सीपीयू के कर्मचारियों के साथ विधान सभा तिराहा टैक्सी स्टैण्ड पर मेडिकल चैकअप कैम्प का आयोजन करवाया गया । गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय देहरादून से डॉ0 जगदीश पाठक , डॉ0 राजेन्द्र देवराड़ी , तथा कोरोनेशन अस्पताल से डॉ0 विजय सिंह पवांर के द्वारा टैक्सी ड्राईवरों का स्वास्थ्य का चैकअप किया गया । प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून के अनुसार उक्त स्वास्थ्य चैकअप कैम्प में लगभग 67 वाहन चालकों को मेडिकल टीम द्वारा चैक किया गया तथा सड़क सुरक्षा के मानकों के अनुरूप वाहन संचालित करने हेतु शारीरिक स्वास्थ्य सम्बन्धी आवश्यक जानकारी प्रदान की गई । कैम्प में मौजूद टैक्सी चालकों को सुरक्षित वाहन संचालित करने हेतु पम्पलेट जिसमें सड़क सुरक्षा के 10 सुनहरे नियमों की जानकारी का उल्लेख किया गया है को टैक्सी चालकों को वितरित किये गये । सीट बैल्ट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करने, मोबाईल फोन का प्रयोग न करने तथा गति सीमा पर नियंत्रण रखने के साथ विशेषकर पर्वतीय जनपदों की ओर जाने वाले वाहन चालक इन नियमों का अक्षरतः पालन करने हेतु पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा अपील की गई है ताकि सुरक्षित परिवहन की संकल्पना साकार हो सके ।