देहरादून
बुधवार दोपहर 1 बजे विधानसभा रायपुर क्षेत्रान्तर्गत दोपहर जनपद के फ़व्वारा चैक के समीप उड़न दस्ता टीम द्वारा उड़न दस्ता प्रभारी मृत्यंजय कुमार शुक्ला के नेतृत्व में मेक टोयटा इनोवा कार संख्या यू0के- 08 एएल 4344 में निर्वाचन के दौरान दिए गए मानक से अधिक धनराशि 37 लाख रूपये की नकदी जब्त की गई है।
वाहन में नदीम अहमद खान अकेले सवार थे जिन्होंने स्वयं को डालनवाला निवासी बताया। धनराशि पकड़ने तक उनके द्वारा धनराशि निकासी का विवरण एवं प्रयोजन प्रस्तुत नहीं किया गया।