देहरादून
एमडीडीए पार्क में आयोजित कांग्रेस की जनसभा में शुक्रवार शाम को उमड़ी भीड़ बता रही है 14 तारिख के रिजल्ट पार्टी के पक्ष में हो सकता है।
रायपुर विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट की जनसभा शुक्रवार की शाम को एमडीडीए पार्क डालनवाला में आयोजित की गई थी। जनसभा में मानो हुजूम उमड़ पड़ा था। पूरा माहौल काँग्रेसमय दिख रहा था।
लोगो को सम्बोधित करते हुए प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रदेश में बदलाव को बयार आ रही है रायपुर में हमने सबसे पहले हमने पहल की आज अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम दूंन की शान बन चुका है। नवोदय विद्यालय मेरे ही कार्यकाल में बना था। हमारी सरकार के बाद कोई काम हुए ही नही भाजपा के लोग कोई 2 बड़े काम गिना दे तो लोग मॉन जाए। महंगाई,बेरोजगारी और केंद्रीय सन्तानो को ठिकाने लगाने के अलावा कोई काम किये ही नही। विरोधी कांग्रेस सरकार आने की धमक मात्र से बौखला गए है और उनके नेता उल्टी सुलटी ब्यानबाजी मे व्यस्त हैं।
सभा के आयोजक कांग्रेस के प्रदेश सचिव,पूर्व पार्षद टीटू त्यागी ने कहा आज की मीटिंग से विरोधियो के हौंसले पस्त हो गए हैं इससे उनको पता चल जांना चाहिए कि कांग्रेस की सरकार बन रही है। यहां रायपुर के हर क्षेत्र के लोग मौजूद हैं। हर वर्ग आज कांग्रेस की तरफ देख रहा है। महंगाई बेरोजगारी से मुक्ती चाहती है जनता।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद मूर्ति देवी,कमलेश रमन,डॉ आर पी रतूड़ी,आनंद त्यागी,पार्षद प्रवेश त्यागी के साथ सूरत सिंह नेगी,पंकज,इलियास अंसारी,इंटक के पदाधिकारी नीरजकान्त त्यागी,उदित पांडे, कृष्ण कुमार,राजकुंमार यादव,मोंटी,रॉबिन त्यागी,गौरव एडवोकेट रेहाना,एडवोकेट पंकज क्षेत्री,एडवोकेट दीपक त्यागी,एडवोकेट पूर्वी,आर पी मिश्रा, शशिबाला कनोजिया,पुष्पा,सरला,सवीता,मो. सद्दन, हरीश साहनी,शहजाद,सद्दाम,सरदार कर्म सिंह,स. बलबीर सिंह,ओबेरॉय,कार्तिक शर्मा,ताहिर,अंकेश,अज्जू ठाकुर, नूर त्यागी,बाबू टेलर,बबलू,सुरेश नेगी,बजरंगी,राजीव त्यागी,शाहनवाज,जाकिर छम्मन,सुभाष,आदि के साथ हज़ारों की भीड़ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मंत्री कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट को सुनने मौके पर मौजूद रही।