चार धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सीमित संख्या को लेकर किया गया आदेश सरकार ने लिया वापस

देहरादून/उत्तरकाशी

उत्तराखंड सरकार ने चार धाम में आने वाले यात्रिओं की सीमित संख्या वाले नियम को समाप्त कर दिया है।

लम्बे समय से इस नियम का विरोध किया जा रहा था।

इस नियम को लागू ना करने को लेकर राज्य सरकार को बराबर लागू ना करने के लिए प्रयास किए जा रहे थे।

बताते चलें कि चारधाम यात्रा उत्तराखंड की जनता के लिए एक रोजगार का साधन भी है जिसमे प्रदेश भर के लाखों लोग जाने अंजाने रूप से जुड़े रहते हैं। यहां पर यात्रियों की श्रद्धा का प्रश्न भी उठ रहा था।

उत्तरकाशी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा का कहना है कि हम राज्य सरकार को पहले से ही इस नियम को लागू न क्रमेको लेकर चेता रहे थे। आज जैसे ही हरिद्वार से यात्रियों की परेशानी को लेकर कई वीडियो वायरल किए गए।

हरिद्वार के पंजीकरण काउंटर से यात्रियों की परेशानी को देखते हुए हमारे द्वारा यह विडीओ सचिव, विधायक, सलाहकार व अन्य को तत्काल भेजा गया।

जिसका संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री द्वारा सीमित संख्या का आदेश वापस ले लिया गया है।

उन्होंने इसको संगठन की जीत बताते हुए कहा कि हमारे संगठन, आपसी तालमेल, सहयोग , संघर्ष का ही परिणाम है कि यात्रियों की सुविधा व पर्यटन कारोबार के लिये पूर्व का आदेश सरकार ने वापस लिया है हम संगठन की ओर से सरकार का धन्यवाद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.