गोर्खाली सुधार सभा सभागार में अंतर्राष्ट्रीय शांतिदूत प्रेम रावत का ” शांति संभव है ” का तीन दिवसीय कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापाजी , राज्यमंत्री टी०डी०भूटिया , सुभाष वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत आयोजन का शुभारंभ किया । इस कार्यक्रम में विशेष रूपसे राज विद्या केंद्र के प्रतिनिधि उद्यानन्द, रामकृष्ण नारायण , प्रदीप नेगी ने अपने विचार रखे ।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रेम रावत के द्वारा वर्ष 1966 से अब तक विश्व भर में दिये गये उनके प्रवचनों , सम्बोधनों की प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रही जिसमें उनके द्वारा जनहित में चलाये गये अन्य कार्यक्रमों की झलकियाँ भी प्रदर्शित की गईं ।
प्रेम रावत ने अपने वीडियो सम्बोधन में कहा कि ” जिस सुख शांति की आपको तलाश है वह आपके ही अन्दर है। यदि आप उसका अनुभव करना चाहते हो तो मैं आपकी मदद कर सकता हूँ ।”
मुख्य अतिथि पदम सिंह थापा ने कार्य क्रम की सराहना करते हुए कहा कि आज के व्यस्त जीवन में हमें मन की शांति हेतु ऐसे प्रवचनो को सुनना चाहिए एवं जीवन शैली एवं विचारो को पवित्र रखना चाहिए ।
आज इस कार्य क्रम में
कर्नल जीवन क्षेत्री, भवानी शर्मा , पूजा सुब्बा, रंजना जोशी, गोपाल क्षेत्री, प्रभा शाह, कमला नौटियाल , मधुसूदन शर्मा, वासुदेव नौटियाल, धरमसिंह, नीरज शर्मा, राजकुमार , उदयानन्द, राजकुमार, शंकर थापा ,जितेंद्र खत्री आदि उपस्थित थे।